एड्स अब लाइलाज नहीं ! समय पर ART शुरू करें, पूरी जिंदगी सामान्य तरीके से जिएं – आईएमए सागर का कैंट हॉस्पिटल कैम्प
सागर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कैंट हॉस्पिटल , सागर में जागरूकता शिविर का आयोजन
आईएमए सागर शाखा एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.
इस शिविर में सागर सांसद डॉ लता वानखेड़े और बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी भी शामिल हुए.इस शिविर का उद्देश्य विश्व भर में एचआईवी के खिलाफ एकजुटता दिखाना, एचआईवी पीड़ितों को समर्थन देना, एड्स से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।

सागर सांसद डॉ लता वानखेड़े ने सभी नागरिकों से अपील की है कि एचआईवी/एड्स अब असाध्य नहीं रहा। समय पर जांच और नियमित इलाज से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ एवं सामान्य जीवन जी सकता है। भेदभाव बंद करें, जागरूकता बढ़ाएं और सुरक्षित जीवन अपनाएं।
https://x.com/kka_news/status/1995425326181360003?t=-yAC4xHjb_oARtjOb2hZzA&s=19
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर डॉ. नीना गिडियन ने एचआईवी/एड्स की रोकथाम के लिए एचआईवी संक्रमण के मुख्य प्रसार के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी:
• बिना कंडोम (प्रोटेक्शन) के किसी भी व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से खतरा सबसे अधिक होता है।
• एक ही सुई या सिरिंज को बार-बार इस्तेमाल करने से संक्रमण फैलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।
• एचआईवी संक्रमित सुई या चिकित्सकीय उपकरणों का दूसरे मरीज पर उपयोग करने से भी यह बीमारी फैल सकती है।
आईएमए सागर अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने बताया कि यदि किसी को एचआईवी संक्रमण हो जाए तो निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है:
• नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं या यदि संदेह हो तो तुरंत टेस्ट करवाएं
• निदान होते ही तुरंत एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) एचआईवी की दवा शुरू करें
• रोजाना बिना छोड़े अपनी दवाइयां लें
• डॉक्टर एवं स्वास्थ्य टीम के साथ सभी नियुक्तियां नियमित रखें
सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी , डॉ साधना मिश्रा , डॉ सुशीला यादव, डॉ आरिफ कुरैशी, डॉ संजोत माहेश्वरी, डॉ सुनील जैन , बड़ी संख्या में उपस्थित नर्सिंग स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं तथा मरीज़ों के परिजनों की सक्रिय भागीदारी ने इस जागरूकता सत्र को अत्यंत प्रभावी बना दिया।कार्यक्रम के अंत में सागर सांसद डॉ लता वानखेड़े ने हरी झंडी दिखायी और पूरे स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली भी जागरूकता के लिए निकाली .


