बण्डा में न्यायिक अधिकारीगण हेतु निर्मित आवासगृह का लोकार्पण
सागर। लोक निर्माण विभाग (भवन) संभाग सागर द्वारा तहसील बण्डा में न्यायिक अधिकारीगण हेतु निर्मित 01 डी टाईप, 02 ई टाईप एवं 02 एफ टाईप आवासगृह का निर्माण कार्य की लागत राशि रू. 416.96 लाख का लोकार्पण श्री न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा मुख्य न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय जबलपुर, श्री न्यायमूर्ति द्वारकाधीश बंसल न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर एवं पोर्टफोलियो न्यायाधीश जिला सागर द्वारा वर्चुअल माध्यम से श्री महेश कुमार शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर की उपस्थिति में दिनांक 27.11.2025 को संपन्न किया गया। उक्त भवन के निमार्ण हेतु विधि विधायी कार्य विभाग द्वारा राशि रू. 416.96 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 26.12.2022 को लोक निर्माण विभाग (भवन) संभाग सागर को जारी की गई थी। न्यायिक अधिकारीगण हेतु आवासीय भवनों का निर्माण कार्य दिनांक 31.05.2023 को प्रारंभकिया गया जिसे दिनांक 05.09.2025 को पूर्ण किया गया। न्यायिक अधिकारीगण हेतु निर्मित भवनों में 01डी टाईप, 02 नग ई टाईप एवं 02 नग एफ टाईप आवासगृह का निर्माण किया गया है, जिनका कुल बिल्टअप एरिया 1190.84 वर्गमीटर है।


