तारण तरण जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का सेवादल परिवार ने किया स्वागत
सागर। 108 आचार्य प्रवर श्रीमद् जिन तारण- तरण मंडलाचार्य महाराज जी की 577 वीं जन्म जयंती महोत्सव मनाने का सौभाग्य नगर वासियों को मिला है ।
आज चैत्यालय जी में मंदिर विधि का आयोजन किया गया इसके पश्चात श्री जिनवाणी जी की शोभा यात्रा नगर में निकाली गयी।
श्री जिनवाणी जी की पालकी शोभायात्रा तीनबत्ती पर का शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने भव्य स्वागत किया।
सेवादल परिवार द्वारा पालकी की पूजा अर्चना करके शोभायात्रा में सम्मिलित सभी अनुयायियों का पुष्प वर्षा करके भव्य किया।

स्वागतकर्ताओ में पूर्व विधायक सुनील जैन,स्वदेश जैन,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,प्रशांत समैया, लल्ला यादव,टिंगू जैन,रवि जैन,तरूण सैनी,प्रवीण यादव, अन्नू घोषी,आकाश नामदेव,लकी पंडा आदि उपस्थित रहे।


