सिविल अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के परिजनों में जमकर हुई हाथापाई

सागर। जिले के बीना सिविल अस्पताल में सोमवार देर रात इलाज को लेकर विवाद हो गया। जहां महिला मरीज के परिजनों और ड्यूटी डॉक्टर के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुँच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दुर्व्यवहार और अभद्रता के आरोप लगाए हैं। मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

दरअसल बीना के कटरा वार्ड निवासी मंजू यादव को पेट दर्द की शिकायत पर लगभग 9 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसी समय शिफ्ट बदलने पर डॉ. सौरभ जैन इवनिंग ड्यूटी में पहुँचे।

https://youtube.com/shorts/vAJW62KdVGY?si=GKrbxiHhu7pbozIU

मरीज की तकलीफ बढ़ने की जानकारी देते हुए महिला के भांजे आदित्य यादव ने डॉक्टर से तुरंत दवा देने या रेफर करने का अनुरोध किया।


परिजन आदित्य का आरोप है कि डॉक्टर ने उनसे उलझते हुए मुंह पर थूंकने जैसी हरकत की और विरोध करने पर मारपीट की। इसी दौरान वीडियो मरीज के अन्य परिजन ने ही डॉक्टर द्वारा मारपीट का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मरीज के परिजनों का कहना है कि उन्होंने केवल तत्काल उपचार की मांग की थी। जिस पर उनके साथ मारपीट की गई। बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब हमने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ममता तिमोरे से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले में बात करने से साफ मना कर दिया,

Scroll to Top