2014 बैच के IPS आशुतोष गुप्ता बने रायसेन के SP

MP: 2014 बैच के युवा और सख्त मिजाज IPS अधिकारी आशुतोष गुप्ता को रायसेन का नया एसपी बनाया गया है. आशुतोष गुप्ता अभी तक भोपाल में डीसीपी जोन-1 के पद पर तैनात थे. वे इंदौर से रायसेन की पोस्टिंग लेकर आए पूर्व एसपी पंकज पाण्डेय की जगह लेंगे, जिनका रायसेन में कार्यकाल सिर्फ 1 साल 3 महीने और 9 दिन का ही रहा.

Scroll to Top