विश्वविद्यालय: गौर जयंती का मुख्य समारोह 26 को, तीन बत्ती से निकलेगी शोभा यात्रा

0
24

विश्वविद्यालय: गौर जयंती का मुख्य समारोह 26 को, तीन बत्ती से निकलेगी शोभा यात्रा

सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 156वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 19 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2025 का आयोजन किया जा रहा है । 26 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे शहर के तीनबत्ती पर कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन कार्यक्रम होगा ।

उद्बोधन के पश्चात् प्रातः 8.40 बजे से परम्परानुसार गौर शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी । बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा (गौर अध्ययन केन्द्र एवं गौर जन्म स्थली होकर) तीन मढ़िया, बस स्टैंड, गोपालगंज व स्वीडिश मिशन होते हुए मुख्य मार्ग से विश्वविद्यालय परिसर स्थित गौर मूर्ति से गौर समाधि प्रांगण तक पहुंचेगी । शोभा यात्रा के विश्वविद्यालय परिसर में आगमन के पश्चात गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गौर समाधि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा ।

*विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में गौर उत्सव का मुख्य समारोह*
विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में मुख्य समारोह 10.30 बजे से आयोजित होगा । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा डॉ. गौर के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ मुख्य समारोह प्रारम्भ होगा । संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी जाएगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व आईपीएस श्री कन्हैया लाल बेरवाल करेंगे एवं सारस्वत उद्‌बोधन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर का होगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के माननीय न्यायमूर्ति श्री सतीश चन्द्र शर्मा होंगे । गौर अतिथि के रूप में सागर लोकसभा की माननीया सांसद डॉ. लता वानखेड़े, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश शासन के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. गोपाल भार्गव, सागर शहर के विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक माननीय श्री प्रदीप लारिया एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नई दिल्ली के माननीय कुलपति प्रो. जी.एस. वाजपेयी उपस्थित रहेंगे।
*पुस्तकों का विमोचन एवं पुरस्कार वितरण होगा, मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा*
मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा । विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
*सिंगल गर्ल चाइल्ड और दिव्यांग श्रेणी के एक-एक मेधावी विद्यार्थी को मिलेगी 25000 की राशि*
*विश्व के सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल शिक्षकों का होगा सम्मान*
गौर जयन्ती के दिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल विश्वविद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा । इस वर्ष से गौर पीठ के तहत प्राप्त दान राशि से सिंगल गर्ल चाइल्ड और दिव्यांग श्रेणी में स्नातक प्रथम वर्ष के एक-एक मेधावी विद्यार्थियों को अध्ययन जारी रखने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में पचीस हजार रूपये एक मुश्त राशि प्रदान की जायेगी ।

सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थी देंगे प्रस्तुति, इंडियन आइडल के कलाकार भी सुर सजायेंगे- गौर समाधि प्रांगण में सायं 6:00 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी । इस आयोजन में इन्डियन आइडल के प्रसिद्द कलाकार शरद शर्मा और सुश्री वैशाली रैकवार भी अपनी संगीतमयी प्रस्तुति देंगे ।

यातायात, वाहन पार्किंग एवं प्रवेश व्यवस्था की रहेगी ऐसी व्यवस्था- विश्वविद्यालय सुरक्षा विभाग ने यातायात, वाहन पार्किंग एवं प्रवेश व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि पार्किंग व्यवस्था भूगर्भ शास्त्र परिसर, सुरक्षा विभाग, भूगोल विभाग, कंप्यूटर विभाग, प्राणी विज्ञान विभाग एवं स्टेट बैंक परिसर में की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here