Monday, January 12, 2026

नगर निगम आयुक्त एवं सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने SIR सर्वे की प्रगति समीक्षा बैठक की

Published on

 

सागर। नगर निगम आयुक्त एवं सह जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में संचालित एसआईआर सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी वार्डों से आए बीएलओ एवं निगम के अधिकारी उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त ने सर्वे की वर्तमान स्थिति, प्राप्त फॉर्मों की संख्या सहित अन्य जानकारी ली।

उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर सर्वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं मतदाता सूची के शुद्धिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो तथा किसी भी नागरिक को सर्वे संबंधी कार्य में कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर नागरिकों से संवाद स्थापित करें, आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन सावधानीपूर्वक करें तथा निर्धारित समय-सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण करें।

उन्होंने फील्ड में कार्यरत टीमों को यह भी निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए उनके फॉर्म भरने में विशेष सहायता प्रदान की जाए। सर्वे प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बी एल ओ को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने लंबित फॉर्मों के शीघ्र प्रविष्टिकरण, त्रुटिपूर्ण फॉर्मों के सुधार तथा नागरिकों की शिकायतों के समय-सीमा में निराकरण पर भी विशेष जोर दिया। श्री खत्री ने कहा कि सर्वे कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी । उन्होंने सभी अधिकारियों एवं बीएलओ को टीमवर्क एवं समन्वय के साथ सर्वे कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Latest articles

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी...

Sagar News: पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण

पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण सागर। शहर...

More like this

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!