सागर: दो दिन में 24 जुआरियों को किया गिरफ्तार, बांदरी थाना पुलिस की कार्रवाई, नगदी जब्त

0
14

दो दिन में 24 जुआरियों को किया गिरफ्तार, बांदरी थाना पुलिस की कार्रवाई, नगदी जब्त

सागर। बांदरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पिछले दो दिन में दो जुआ फड़ पर कार्रवाई करते हुए 24 जुआरियों को पकड़ा हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से और फड़ से करीब 70 हजार रुपए नगद और ताश के पत्ते जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबारों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पहरगुवा में कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए का हारजीत का दाव लगा रहे है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस ने ग्राम पहरगुवा में नेहरू लोधी के घर के बाजू में दबिश दी, जहाँ पर 8 जुआरी रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस नेे आरोपियों के पास से 8260 रुपए नगदी एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए।

वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम धर्मेन्द्र पिता नन्दलाल लोधी, हरनाम पिता गिरवर लोधी, ब्रजभान पिता कुन्जन लोधी, रामसिंह पिता सम्मर लोधी, हेमन्त पिता प्राणसिंह लोधी, सीताराम पिता दलीप सेन, भगवत प्रसाद पिता हरिराम त्रिपाठी, सतपाल उर्फ़ छत्रपाल पिता बहादुर लोधी सभी निवासी ग्राम पहरगुवा का होना बताया। इसी प्रकार पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 16 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा था। जिनसे पुलिस ने 61 हजार रुपए नगद जब्त किए थे।