गौर उत्सव: स्कूल शिक्षा विभाग ने 100 रनों से जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम की

0
5

गौर उत्सव: स्कूल शिक्षा विभाग ने 100 रनों से जीत हासिल कर ट्राफी अपने नाम की

मनोरंजक खेलों में जोश, रोमांच और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन

सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 156वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 19 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय गौर उत्सव अपने पाँचवें दिन जोश, रोमांच और उत्साह के साथ आगे बढ़ा। क्रिकेट एवं विभिन खेलों टेबल टेनिस, रस्सा कशी, कबड्डी, स्पून लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण प्रो. वाय. एस. ठाकुर कुलपति डॉ हरीसिंह गौर वि वि के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सदैव मुकाबला करें और लक्ष्य से पीछे न हटें । उन्होंने विशेष रूप से महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लेदर बॉल से खेलना शुरू करना चाहिए, ताकि भविष्य की उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो आशीष वर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि प्रो यू के पाटिल रहे । निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ हरीसिंह गौर वि वि डॉ विवेक बी साठे ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन का वाचन किया । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार एवं आभार डॉ मनोज जैन ने माना ।

फाइनल मैच स्कूल शिक्षा एवं एडवोकेट एकादश के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 218 रन 6 विकेट खोकर बनाए । सर्वाधिक रन पुष्पेंद्र ने 56 रन एवं देवांश ने 53 रन, अभिषेक ने 38 एवं ओजस्व ने 25 रनों की पारी खेली । एडवोकेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए चन्द्र प्रकाश एवं सिद्धार्थ ने 2-2 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडवोकेट की 5 विकेट पर मात्र 118 रन ही बना सकी । इस प्रकार 100 रन से स्कूल शिक्षा ने फाइनल मैच जीतकरट्रॉफी अपने नाम की । एडवोकेट की और से देवांशु ने नाबाद 35 रन की पारी खेली ।
स्कूल शिक्षा से गेंदबाज़ी करते हुए अभिषेक परदेशी ने 3 विकेट, आशीष एवं शान्तनु ने 1-1 विकेट लिए । मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अभिषेक परदेशी को मिला । प्रतियोगता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैन ऑफ़ द सिरीज देवांश बोनबरकर रहे । निर्णायक वैभव कुमार, आदित्य बेन एवं स्कोरर नैन्सी कुर्मी, हीरालाल, अथर्व नायक, निकिता बुनकर रहे । इस अवसर पर डॉ रंजन मोहंती, प्रभुकांत कुमार, अनिल ब्राह्मणकर, जयप्रकाश, हिम्मत सिंह, जगदीश सेवते उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा आकर्षण पिट्ठू प्रतियोगिता ने बटोरा, जिसमें केवल विश्वविद्यालय की महिला स्टाफ और शिक्षकों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो टीमों ग्रुप ए और ग्रुप बी के बीच खेली गई। विजेता टीम बी (कप्तान: ओमिका सिंह) उपविजेता टीम ए (कप्तान: डॉ. कल्पना) कड़ी टक्कर के बीच टीम बी ने शानदार समन्वय और फुर्ती दिखाते हुए जीत दर्ज की, जबकि टीम ए उपविजेता रही।

समारोह के अंत में आयोजित सभी मनोरंजक खेलों तथा कल के मुकाबलों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। स्टेडियम तालियों की गूँज से गुंजायमान हो उठा । विजेता सूची में लेमन रेस( यूनिवर्सिटी स्टाफ) श्वेता जैन, ओमिका सिंह, कल्पना, म्यूज़िक चेयर (गर्ल्स) अपर्णा ठाकुर, पलक जैन, दीपल चौबे, रस्साकशी (गर्ल्स) में विजेता बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन तथा उपविजेता में पत्रकारिता विभाग रहा । पिट्ठू प्रतियोगिता में कप्तान ओमिका सिंह की टीम एवं उपविजेता डॉ. कल्पना की टीम रही । इसी प्रकार लेमन रेस ( यूनिवर्सिटी स्टाफ) रोशनी पटेल, सोनिया चौधरी, रुचि रावत विजयी रही । गौर उत्सव का पाँचवाँ दिवस महिलाओं के उत्साह, खेल भावना और टीमवर्क का सुंदर प्रदर्शन रहा। मनोरंजक खेलों के सफल समापन के साथ अब सभी की नज़रें कल होने वाली महिला क्रिकेट पर टिकी हैं । 24 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे से छात्राओं का मैत्री क्रिकेट मैच अब्दुल गनी खान स्टेडियम में आयोजित होगा ।