पत्नी पर संदेह के चलते सुपारी देकर हत्या, 8 आरोपी पुलिस हिरासत में, शादी की खुशियों वाले घर में पसरा मातम

पत्नी पर संदेह के चलते सुपारी देकर हत्या, 8 आरोपी पुलिस हिरासत में, शादी की खुशियों वाले घर में पसरा मातम

सागर। सागर के कैंट थाना क्षेत्र के भगवानगंज स्टेशन रोड पर सोमवार रात एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान 33 वर्षीय दीपचंद साहू निवासी अंबेडकर वार्ड के रूप में हुई है, जो एक शिक्षिका का ड्राइवर था। मृतक की 4 दिसंबर को शादी होनी थी। पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी यह पूरा घटनाक्रम सुपारी किलिंग का बताया जा रहा हैं।

दरअसल कैंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत कबूला पुल पर हुए कार ड्राइवर दीपचंद साहू की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य साजिशकर्ता वह व्यक्ति है जिसकी पत्नी की कार मृतक चलाता था। हत्या की वजह ड्राइवर का शिक्षिका से हंसी-मजाक करना और बात करना था। पति ने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने साले और अन्य लड़कों से यह हत्या करवाई थी। मृतक की 4 दिसंबर को शादी होनी थी।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक दीपचंद (33) करीब 4-5 सालों से आरोपी की पत्नी की कार चलाता था। वह उन्हें रोजाना स्कूल ले जाने-लाने का काम करता था। इस दौरान वह शिक्षिका से हंसी-मजाक कर बात करता था। यह बात पति अनिल को नागवार गुजरी और वह पत्नी पर संदेह करने लगा था।

साले के साथ मिलकर रची साजिश

आरोपी ने करीब 1 महीने पहले अपने कर्रापुर निवासी साले के साथ मिलकर ड्राइवर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने नए लड़कों को शामिल किया। इनमें कर्रापुर, करीला और भाग्योदय के युवक शामिल थे।

https://www.facebook.com/share/v/1CDmQSMevD/

1 लाख रुपये की सुपारी

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने हत्या के लिए 1 लाख रुपए की सुपारी देने की बात कही थी। इसमें से 20 हजार रुपए उसने आरोपी सुरेंद्र को एडवांस दे दिए थे। बाकी रकम काम होने के बाद दी जानी थी।

कार में ऑयल डलवाने भेजा, फिर कराया हमला

साजिश के तहत आरोपी ने 17 नवंबर की सुबह दीपचंद को शाम को कार में ऑयल डलवाने के लिए भगवानगंज स्थित कार पार्लर जाने को कहा। शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही दीपचंद कार लेकर वहां पहुंचा, पहले से रैकी कर रहे बाइक सवार सुपारी किलर बदमाशों ने उसे घेर लिया और पीछे से चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा

3 आरोपी 12वीं के छात्र, दमोह से पकड़ाए वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अनिल खटीक को हिरासत में लिया, जिसके बाद पूरा राज खुल गया। पुलिस ने दमोह और सागर से सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 3 आरोपी कक्षा 12वीं के छात्र हैं। आरोपी निखिल रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी कर्रापुर, बड्डे उर्फ जय अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी कर्रापुर, कार्तिक रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी करीला और समीर अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी मोतीनगर को गिरफ्तार किया गया। दो नाबालिग आरोपी शामिल हैं।

मौत के अगले दिन थी गोद भराई, 4 दिसंबर को शादी मृतक के भाई संतोष साहू ने बताया कि दीपचंद की 4 दिसंबर को शादी थी। घटना के अगले ही दिन यानी 18 नवंबर को गोद भराई की रस्म होनी थी। घर में कार्ड छप चुके थे और रिश्तेदार आ गए थे, लेकिन खुशियों वाले घर में मातम पसर गया।

कार्यवाई टीम में- थाना प्रभारी केंट रोहित डोंगरे,
एसआई आर.के.एस. चौहान, उप निरीक्षक संजय बामनिया, प्रआर रविशंकर तिवारी, प्रआर माखन, प्रआर सुरेंद्र सिंह, भवानीशंकर व्यास, प्र.आर. सौरभ रैकवार, आ हेमंत सिंह (साइबर सेल), आर भानूप्रताप चौधरी, श्रीकांत चौबे, अमन, आनंद, विनोद यादव, रोहित पटेल, देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह,
दीपक, निशांत रावत, सौरभ गुप्ता, रुद्रेश(कंट्रोल रूम) सैनिक राजेंद्र सिंह, पदम मिश्रा शामिल थे।

Scroll to Top