पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
सागर। शांतिनाथ धाम सिरोंजा में श्री 1008 शांतिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति का आयोजन आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में बीटीआईआरटी कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया।
जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। मंत्री श्री राजपूत ने आचार्य श्री एवं संतों का आशीर्वाद लेते हुए परिसर में बाबूलाल ताराबाई जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए आयोजित समिति को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि यह पुण्य पवन आयोजन हम सभी के लिए गर्व की बात है संतों का हमारे क्षेत्र में आना ही हम सब की खुशियों और समृद्धि का शुभ संकेत है।
उन्होंने आयोजनकर्ता बी.टी.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा मंत्री श्री राजपूत का सम्मान किया गया।
