महापौर ने एमआईसी सदस्यों के साथ छोटे तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया
सागर। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मंगलवार को नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल के सदस्यों के साथ छोटे तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएँ, ताकि छोटे तालाब क्षेत्र को शहरवासियों के लिए एक आकर्षक पर्यटन एवं मनोरंजन स्थल के रूप में प्राप्त हो ।
महापौर ने कहा कि छोटा तालाब भी शहर की ऐतिहासिक धरोहर है और इसके सौंदर्यीकरण से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित सार्वजनिक स्थल भी प्राप्त होगा। उन्होंने निर्माणाधीन पाथवे, लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था तथा ग्रीनरी विकास आदि किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली और काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए तथा अधिकारियों को कार्य की प्रगति तेज करने को कहा। उन्होंने बताया कि तालाब क्षेत्र को आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत तालाब किनारे लैंडस्केपिंग, आकर्षक लाइटिंग, पौधारोपण, पाथवे निर्माण और साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करने जैसे कई कार्य तेजी से जारी हैं।
महापौर ने अंत में कहा कि नगर निगम नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है और छोटे तालाब का विकास इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी,एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र खटीक,रुपेश यादव, राजकुमार पटेल श्रीमती संगीता शैलेष जैन, नरेश यादव,रिशांक तिवारी सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

