होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ संदीपनी विद्यालय बंडा का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ संदीपनी विद्यालय बंडा का किया निरीक्षण सागर। शिक्षक बच्चों को सर्वांगीण विकास परख शिक्षा प्रदान करें। ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ संदीपनी विद्यालय बंडा का किया निरीक्षण

सागर। शिक्षक बच्चों को सर्वांगीण विकास परख शिक्षा प्रदान करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के साथ संदीपनी विद्यालय बंडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के.वी., एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

RNVLive

कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने बंडा के संदीपनी विद्यालय के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि विद्यालय समय पर संचालित हो और सभी शिक्षक प्राचार्य सहित अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के कक्षाओं की स्वच्छता, पंखे-लाइट की स्थिति, बच्चों के बैठने की व्यवस्था और पाठ्यसामग्री के उपयोग की जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी शिक्षण गतिविधियाँ नियमित और प्रभावी ढंग से संचालित हों। सभी शिक्षक प्राचार्य सहित विद्यालय संचालन के 15 मिनट पूर्व विद्यालय में उपस्थित हो, विद्यालय में प्रार्थना के समय 10 मिनट का योग एवं सुविचार की जानकारी दे।

विद्यालय के वॉशरूम, पेयजल व्यवस्था और स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधा के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण आवश्यक है। उन्होंने पेयजल व्यवस्था की जांच के दौरान उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पर्याप्त और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कंप्यूटर रूम का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही विद्यालय के बगीचे, पौधों की स्थिति और खेलकूद के लिए उपलब्ध स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और प्रभावी शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।