होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में चोर जब बकील का काउंटर माल वाहक में रख चंपत हो गए

सागर। शहर जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब तो चोर वकीलों को भी नहीं छोड़ रहे। ताजा ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। शहर जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब तो चोर वकीलों को भी नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे सामने आया जिसमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के बाजू में रखा एडवोकेट का काउंटर अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े उखाड़कर ले गए। चोरी की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए, ऑफिस के पास रुके और बिना किसी डर के काउंटर उखाड़कर अपने आपे वाहन में रख ले गए।

घटना के समय परिसर में भीड़ ना होने का फायदा उठाते हुए आरोपी कुछ ही मिनटों में काउंटर लेकर फरार हो गए। जब एडवोकेट जितेंद्र अहिरवार मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला उन्होंने तुरंत गोपालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। जितेंद्र अहिरवार का कहना है कि परिसर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

RNVLive

उन्होंने बताया कभी एडवोकेट की सीट, तो कभी मोटरसाइकिलें चोरी हो जाती हैं। अब मेरा पूरा काउंटर चोरी हो गया है। सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है जिसमें दो अज्ञात लोग काउंटर उखाड़कर ले जाते दिख रहे हैं। इस संबंध में थाने में सूचना दे दी है और पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया जाएगा। अहिरवार ने मांग की कि परिसर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए।