होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर निगमायुक्त ने शहर में कबाड़ की छोटी सी दुकान के संचालक से जानकारी ली

सागर निगमायुक्त ने शहर में कबाड़ की छोटी सी दुकान के संचालक से जानकारी ली सागर। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर निगमायुक्त ने शहर में कबाड़ की छोटी सी दुकान के संचालक से जानकारी ली

सागर। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री ने शनिवार को सुबह-सुबह शहर निरीक्षण के दौरान धर्मश्री स्थित सागर सरोज होटल के पास कबाड़ की छोटी सी दुकान में पहुंचकर उक्त दुकान संचालक से कचरे के एकत्रिकरण और उसके सेग्रीगेशन के बाद विक्रय से जुड़ी विभिन्न जानकारीयाँ लीं। निगमायुक्त ने कहा की कचरा बीनने वाले रेगपिकर्स वर्षों से कचरे का सेग्रीगेशन करते आ रहे हैं। सड़कों, मैदानों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह-सुबह या रात के समय अक्सर अपनी पीठ पर या साईकिल बोरी लिए इन रेगपिकर्स को कचरा बीनते देखा जाता है। इनके पास प्लास्टिक कचरा, इलेक्ट्रिक कचरा, कांच की समग्री, पुट्ठा कागज रद्दी आदि अनेक प्रकार के कचरे को रखने के लिए अलग-अलग बोरियां य साधन उपलब्ध होते हैं ये रेगपिकर्स कचरा मिलने वाले स्थान ( सोर्स ) पर ही विभिन्न प्रकार के कचरे को उसकी कीमत अनुरूप अलग-अलग कर रखते हैं और अपने से बड़े दुकानदार के पास जाकर उचित दाम प्राप्त करते हैं। इससे ही इनका जीवन यापन होता है। कचरा बीनने वालों से लेकर कचरा खरीदने वालों तक सभी एक चक्रण का हिस्सा हैं यह स्वच्छता सर्वेक्षण का एक महत्वपूर्ण पहलू है स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु तैयारियों के दौरान इनके महत्व को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन को इनका सहयोग लेना चाहिए और इन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए आवश्यक निगम की प्रत्येक योजना का लाभ भी देना चाहिए। उन्होंने कहा की मसवासी ग्रंट स्थित कचरा प्रोसेसिंग प्लांट शहर को कचरामुक्त बनाने का अद्वितीय प्रयास है और इसके कुशल संचालन से सागर में कचरा प्रबंधन में बड़ी सफलता मिल रही है। एक ओर डोर टू डोर कचरा एकत्रिकरण हो रहा है तो दूसरी ओर उक्त एकत्रित कचरे को प्रोसेस कर पुनःउपयोगी उत्पाद जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है। यहां स्थापित मटेरियल रिकबरी फेशेलिटेशन सेंटर में रेगपिकर्स से जुड़ी गतिविधियों को प्रमुखता से देखा जा सकता है। सागर एमएसडब्लू सॉल्यूसन्स प्रा. लि. से शहर के रेगपिकर्स को जोड़कर शहर की स्वच्छता में और भी बेहतर कार्य किया जा सकता है।

RNVLive

मानवीय मूल्यों के आधार पर रेगपिकर्स के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें : निगमायुक्त

निगमायुक्त श्री खत्री ने कहा की शहर से कचरा अलग-अलग एकत्र करें और जो कचरा एमआरएफ सेंटर के माध्यम से पुनरूपयोगी बनाया जा सकता है उसे संग्रह स्थल पर ही अलग करें। इससे अनावश्यक ढुलाई व खर्चा बचेगा। इस कार्य में शहर के रैगपिकर महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। शहर के रैगपिकर की जानकारी बनाएं और उन्हें अपने साथ मिलाकर उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें। अक्सर देखने में आता है की बच्चे, महिलाएं और अन्य जन पीठ पर बोरियां लादकर प्लास्टिक बॉटल, कॉच की बॉटल, पुट्ठा आदि कचरा बीनते हैं। उनकी जीविकोपार्जन में हम कैसे सहयोगी बन सकते हैं कैसे उनकी जीवनगुणवत्ता को बेहतर बनाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकते हैं। मानवीय मूल्यों के आधार पर उन्हे अवसर प्रदान करें।