होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर : बच्चों के सामने ड्राइवर की पिटाई : सागर के इस गांव के लम्बरदार का तांडव, स्कूल प्राचार्य पर भी उठे सवाल

सागर : बच्चों के सामने ड्राइवर की पिटाई : सागर के इस गांव के लम्बरदार का तांडव, स्कूल प्राचार्य पर भी उठे ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर : बच्चों के सामने ड्राइवर की पिटाई : सागर के इस गांव के लम्बरदार का तांडव, स्कूल प्राचार्य पर भी उठे सवाल

सागर। बण्डा क्षेत्र में एक और घटना ने मानवता को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। महावीर हाई स्कूल की बस चलाने वाले उपेंद्र लोधी (निवासी बिजरी) ने बण्डा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि झागरी गांव के स्वयंभू लम्बरदार जयसिंह ठाकुर ने उनके साथ बर्बर व्यवहार किया।

मामला गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे का है। उपेंद्र रोजाना की तरह महावीर स्कूल बस लेकर झागरी गांव बच्चों को लेने पहुंचे थे। उसी समय शिक्षिका राधिका ठाकुर का फोन आया कि वे भी बस के साथ ही जाएंगी। इसलिए उपेंद्र ने बस को मुख्य सड़क के पास कुछ देर रोका और उनके आने का इंतज़ार करने लगे।

इसी बीच ट्रैक्टर से गुजर रहे जयसिंह ठाकुर वहां पहुंचे। बस सड़क किनारे खड़ी देखकर वे भड़क उठे और विवाद शुरू कर दिया।

उपेंद्र लोधी के अनुसार,
जयसिंह ने आते ही गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दीं। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। लात-घूंसे से इतनी मारपीट की कि मेरी आंख के पास गहरी चोट आ गई, कोहनी छिल गई और कंधे में सूजन है।

घटना बस में बैठे छोटे बच्चों के सामने हुई, जिसके कारण बच्चे डरकर रोने लगे। उपेंद्र बार-बार कहते रहे —
“भाईसाहब, बच्चे बैठे हैं… मत मारो…”
लेकिन उनका कहना है कि जयसिंह ने एक भी बात नहीं सुनी और लगातार हमला करते रहे।

मारपीट के बाद उपेंद्र ने स्कूल के प्राचार्य को सूचना दी, लेकिन उनकी ओर से किसी तरह की सहायता नहीं मिली। उल्टा, जब पीड़ित के परिवारजन स्कूल पहुंचे, तो प्रबंधन की तरफ से शिकायत न करने और मामले को पैसे देकर निपटाने का दबाव बनाया गया।

काफी हिम्मत जुटाकर उपेंद्र ने थाने जाकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने अब धारा 296(बी), 115(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

जब स्कूल प्राचार्य दिनेश दुबे से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

[wps_visitor_counter]