होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में आईएमए अध्यक्ष ने BMC फेस्स सर्जरी के लिए दिये उपकरण

  सागर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष द्वारा बुंदेलखंड शासकीय मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग को फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी (फेस्स) ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

 

सागर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष द्वारा बुंदेलखंड शासकीय मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग को फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी (फेस्स) से संबंधित अत्याधुनिक और उपयोगी चिकित्सा उपकरण दान दिए। ये उपकरण साइनस रोगों के निदान और उपचार में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सक्षम होंगे। जिससे मरीजों को न्यूनतम एंडोस्कोपिक तकनीक से बेहतर और तेज़ राहत मिल सकेगी। इस दान की पहल की सराहना करते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने कहा कि आईएमए सागर का यह कदम न केवल चिकित्सा सुविधाओं को सशक्त बनाएगा, बल्कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए गुणवत्तापूर्ण इलाज की नई उम्मीद जगाएगा।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्रों में भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हों। ये उपकरण गरीब मरीजों को एडवांस्ड साइनस सर्जरी का लाभ पहुंचाएंगे। उन्होंने आगे प्रतिबद्धता जताई कि आईएमए मेडिकल कॉलेज के अन्य विभागों जैसे नेत्र चिकित्सा, सर्जरी विभाग और अन्य विभागों को भी जल्द ही आवश्यक उपकरण दान किये जाएंगे। यह पहल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक परिणाम दिखायेगा, जिससे हजारों मरीजों को बेहतर देखभाल और न्यूनतम दर्द के साथ इलाज मिल सकेगा। साथ ही इससे अन्य व्यक्तियों और संस्थान को इस प्रकार के परोपकारी कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगा। आईएमए सचिव डॉ. रोशी जैन, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. रीमा गोस्वामी, डॉ. प्रवीण खरे, डॉ. मोहम्मद इलयास, डॉ. नीतू बजाज, डॉ. सत्येंद्र मिश्रा, डॉ. शशि बाला, डॉ. संजय प्रसाद और अन्य सदस्यों की मौजूदगी ने सेशन को और प्रभावी बनाया।

[wps_visitor_counter]