Wednesday, December 31, 2025

सागर के आठ हजार से किसानों को हस्तांतरण की गई बीस करोड़ रूपये से अधिक की राशि

Published on

सागर के आठ हजार से किसानों को हस्तांतरण की गई बीस करोड़ रूपये से अधिक की राशि

सागर।मध्यप्रदेश की सरकार किसानों के कल्याण और उनको समृद्ध बनाने के लिए संकल्पित है। उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने सागर कृषि मंडी में भावांतर योजना के अंतर्गत राशि हस्तांतरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री श्याम तिवारी, श्री नीरज सिंह, श्री शैलेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत, एसडीएम श्री अमन मिश्रा, संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, श्री राघवेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद थे।

विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा किसानों के कल्याण एवं उनका समृद्ध बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान भाई देश की आत्मा है और देश की आत्मा किसान के हृदय में बसती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा किसानों के कल्याण के लिए जहां गांव में सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है वहीं भावांतर की राशि देकर उनको उपज का सही मूल्य भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा प्रदेश की किसानों के लिए 233 करोड़ की राशि भावांतर योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि भाव का अंतर भावांतर की राशि पूरे देश में मध्यप्रदेश में किसानों के लिए प्रदान की जा रही है इस राशि से हमारे किसान भाइयों उपज का सही मूल्य प्रदान होगा श्री राजपूत ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा किसानों को समृद्ध करने के लिए आनेक योजनाएं प्रारंभ की है जिसमें ₹12000 की सम्मान राशि के माध्यम से उनको सम्मानित किया जाता है। साथ में गांव-गांव सड़क बनाने का कार्य, तालाब, स्कूल बनाने का कार्य, बेटियों की शादी करने का कार्य, लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित करने का कार्य, स्कूल में साइकिल, लैपटॉप, स्कूटी प्रदान करने का कार्य भी सरकार के द्वारा किया जा रहा है। श्री राजपूत ने कहा कि जब किसान समृद्ध होगा तब देश समृद्ध होगा इसलिए सरकार लगातार किसानों को समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है।

श्री श्याम तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संकल्प है कि हमें प्रदेश के सभी किसानों को समृद्ध बनाना है और उनको आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि देकर लाभान्वित भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का अंतरण किया। देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माधम से राशि अंतरित की। सागर में 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 8085 किसानों के द्वारा 155748 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया गया जिसमें उनको आज 20 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।

Latest articles

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई सागर। सागर...

More like this

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।