Saturday, January 10, 2026

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण में 67.14% मतदान, सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा चुनाव

Published on

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण में 67.14% मतदान, सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को राज्य भर में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक औसतन 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान समग्र रूप से माहौल शांतिपूर्ण रहा, हालांकि नवादा जिले में एक मतदान केंद्र के पास झड़प की हल्की घटना सामने आई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया।

सुबह से दिखा मतदाताओं का उत्साह

सुबह सात बजे मतदान की शुरुआत होते ही कई जिलों में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं। मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए हर बूथ पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस के जवान तैनात रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए कहा कि “बिहार के युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, वे राज्य के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करेंगे।”

जिलावार मतदान प्रतिशत

राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत उल्लेखनीय रहा। किशनगंज ने सबसे आगे रहते हुए 76.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया, जबकि मधुबनी में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई। इसके अलावा कटिहार में 75.23%, पूर्णिया में 73.79%, सुपौल में 70.69%, और पूर्वी चंपारण में 69.31% मतदान हुआ। गया, जमुई और किशनगंज जैसे जिलों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती। पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बताया कि दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया धमाकों के बाद एहतियात के तौर पर बिहार-नेपाल सीमा को पिछले 72 घंटों से सील रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे राज्य में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मतदान के दौरान मामूली घटनाएं

शांतिपूर्ण मतदान के बीच कुछ छोटे घटनाक्रम भी हुए। मोतिहारी में दो लोगों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव चिन्ह दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज कराई।

अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान

चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 3.7 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे, जिनमें 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल थीं। राज्यभर में 45,399 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Latest articles

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही, इन 41 अपराधियों को किया जिला बदल

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही,  41 अपराधियों को किया जिला बदल जिले में शांति...

सागर IMA का CHC में रक्तदान शिविर का आयोजन, अध्यक्ष डॉ.साद, 52 घंटे यूनिट रक्त संग्रह

सागर। डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में...

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज- मनी सिंह 

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज-...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।