होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

जिम से लौटे युवक की घर आकर सांसें थमी, हाफ फाई अंडा खाया था

इंदौर। हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के बीच एक और मामला सामने आया है। यहां 32 साल के युवक की हार्ट अटैक से ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

इंदौर। हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के बीच एक और मामला सामने आया है। यहां 32 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। युवक जिम से लौटकर आया था और उसने हाफ फ्राय अंडा खाया था जिसके बाद उसे एसिडिटी और घबराहट महसूस हुई। तुरंत भाई उसे बाइक से अस्पताल ले जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की सांसें थम गईं। जब भाई युवक को अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की।

जिम से लौटकर आने के बाद आया अटैक
शहर के बाणगंगा थाना इलाके के सुखालिया गांव में रहने वाला 32 साल का संदीप सोनगिरा मंगलवार रात को रोजाना की तरह जिम गया था। वो रात करीब 9 बजे जिम से लौटा और अपनी अंडे की दुकान पर चला गया। दुकान पर उसने हाफ फ्राय अंडा खाया। अंडा खाने के कुछ देर बाद ही जब वो घर लौटा तो उसे एसिडिटी और घबराहट होने लगी। संदीप ने तुरंत अपने भाई को बेचैनी और घबराहट होने के बारे में बताया। छोटा भाई प्रदीप तुरंत संदीप को बाइक से डॉक्टर के पास ले जाने के लिए निकल गया।

RNVLive

अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें

छोटा भाई प्रदीप बड़े भाई संदीप को अस्पताल ले जा रहा था लेकिन रास्ते में ही संदीप बेहोश होकर गिर पड़ा। प्रदीप ने किसी तरह भाई को उठाया और भंडारी अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। बताया गया है कि संदीप खातीपुर इलाके में पान और अंडे की दुकान चलाता था। वो फिटनेस को लेकर काफी सजग था और रोजाना जिम जाता था। संदीप अपने पीछे माता पिता, छोटा भाई, पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया।

Total Visitors

6193207