होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सायबर जागरूकता माह 2025 के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर की विभिन्‍न गतिविधियां

सागर। सायबर जागरूकता माह 2025 के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर की विभिन्‍न गतिविधयॉ पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया सागर के द्वारा भारत ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। सायबर जागरूकता माह 2025 के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर की विभिन्‍न गतिविधयॉ
पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया सागर के द्वारा भारत सरकार गृह विभाग आई 4 सी के निर्देशन पर अक्‍टूबर माह को सायबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है।

RNVLive

जिस तारतम्‍य प्रशिक्षण शाखा अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री राजा बाबू सिंह के द्वारा व्‍यापक दिशा निर्देश जारी किये है जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती लवली सोनी के मार्गदर्शन में सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर की स्‍टाफ एवं प्रशिक्षु नव आरक्षकों के द्वारा ग्राम गुढा एवं ग्राम बम्‍होरी में सायबर जागरूकता रैली के माध्‍यम से तथा चौपाल पर व्‍याख्‍यान के माध्‍यम से एवं पम्‍पलेट बैनर बाटकर सायबर जागरूकता के विषय में गा्रमीणों महिलाओं एवं बच्‍चों को जागरूक किया ।

शासकीय हाई स्‍कूल घूघर की छात्र छात्राओं एवं स्‍टाफ केा सायबर अपराधों के विषय में जानकारी दी एवं उनसे बचने के उपाय बताये इस अभियान के तहत छात्र छात्राओं हेतु एक आनलाइन जागरूकता क्विज का आयोजन भी किया गया है जिसमें 150 स्‍कूली छात्रछात्राओं ने भाग लिया । इस अभियान को सफल बनाने हेतु पीटीएस के विभिन्‍न सोशल मीडिया हेण्‍डल के माध्‍यम से निरंतर बेनर पोस्‍टर शेयर कीये जा रहे है जो विभिन्‍न सायबर अपराधों के विषय में जानकारी एवं उनसे बचने के उपाये दर्शित करते है । साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती लवली सोनी के द्वारा आकाशवाणी के श्रोताओं हेतु सायबर सुरक्षा संदेश प्रसारित किया गया है ।

RNVLive

अभियान के अंतर्गत सायबर सुरक्षा के संबध में जारी शपथ प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षण रत नवआरक्षकों एवं स्‍टाफ ने ली है जिसमें सायबर अपराध को रोकने एवं उनकी उचित रिपोर्टिग की बात कही गई है । इस अभियान में प्रशिक्षण शाला के निरीक्षक श्री अफरोज खान एस आई मिनी पाठक सउनि उमाशांकर दुबे आर मनीष दुबे आर पवन वर्मा की सक्रिय भूमिका रही ।

Total Visitors

6193206