होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP: मेडिकल एंड जनरल स्टोर को किया गया सील, नही मिला लायसेंसी फार्मासिस्ट

मेडिकल एंड जनरल स्टोर को किया गया सील, नही मिला लायसेंसी फार्मासिस्ट मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश अनुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी मंडला ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

मेडिकल एंड जनरल स्टोर को किया गया सील, नही मिला लायसेंसी फार्मासिस्ट

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश अनुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी मंडला श्रीमती सोनल सिडाम और औषधि निरीक्षक मंडला की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को महाराजपुर स्थित ओम साई मेडिकल एंड जनरल स्टोर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संस्थान में पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में औषधियों का क्रय-विक्रय किया जा रहा था। यह औषधि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
उक्त स्थिति पर संज्ञान लेते हुए औषधियों के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई तथा नियमों के उल्लंघन के कारण दुकान को सील कर दिया गया।

मध्यप्रदेश में अधिकांश मेडिकल दुकानें ऐसी ही

बता दें बीते दिनों कफ सिरफ से उठे बवाल के बाद मध्यप्रदेश में दवाई दुकानों पर छापेमारी जारी हैं। जगजाहिर हैं जो पड़े लिखे नही वे दवाई दे रहे हैं जो फार्मासिस्ट हैं उनका लाइसेंस किराए पर चल रहे हैं, जीवन रक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण विभाग में बड़े झोल हैं, प्रदेश के सागर जिले में अनेक प्रकरण ऐसे सामने आते रहें हैं पर ठोस कार्यवाही अब तक नही होते दिखी हैं।

[wps_visitor_counter]