सागर में अटल पार्क के पास छोटे तालाब किनारे मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में हड़कंप
सागर। शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अटल पार्क से सटे छोटे तालाब के किनारे नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव एक कंबल में लिपटा हुआ था, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और क्षेत्र में भारी आक्रोश का माहौल बन गया
अटल पार्क के पास स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य इन दिनों तेज़ी से चल रहा है। निर्माण में जुटे श्रमिकों ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग 1:30 बजे वे पानी भरने गए थे। उसी दौरान उनकी नजर तालाब किनारे पड़े एक कंबल पर पड़ी। पहले तो उन्हें कंबल सामान्य लगा, लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो उसमें नवजात शिशु का शव पाया गया। यह दृश्य देखकर श्रमिक घबरा गए और तुरंत अन्य साथियों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह आशंका है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद किसी ने यहां फेंक दिया।
घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि इस अमानवीय घटना के पीछे छिपे आरोपी का पता लगाया जा सके। पुलिस स्थानीय अस्पतालों और प्रसूति केंद्रों से भी जानकारी जुटा रही है, कि हाल ही में किसने प्रसव कराया है।
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस कृत्य को बेहद संवेदनहीन बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी और कड़ा कानून लागू होना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की क्रूरता करने की हिम्मत न करे।

