निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने देवउठनी ग्यारस पर कटरा में सजने वाला बाजार व्यवस्थित कराया
निगमायुक्त ने दुकानदार व्यापारियों को रोड पर अतिक्रमण न करते हुए पीली लाईन के अंदर व्यवस्थित व्यापार करने की हिदायत दी
सागर। आज देवउठनी ग्यारस का महापर्व है त्यौहारों के दौरान खरीदी बिक्री हेतु कटरा बाजार मुख्य है इसे व्यवस्थित और स्वच्छ रखें उक्त निर्देश निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने शनिवार को सुबह सुबह कटरा में दुकानों व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निगमकर्मियों को दिये। उन्होंने कहा की दूर-दूर से नागरिक खरीदी करने और व्यापारी व्यापार करने आते हैं। यह बाजार व्यवस्थित सुंदर और खरीदी करने हेतु सुगम हो इसके लिए सभी दुकाने लाईन से व्यवस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने समक्ष में खड़े होकर यातायात पुलिस चौकी के सामने आधी रोड पर फूलों को रखकर व्यापार करने वालों द्वारा तत्काल दुकान की समाग्री रोड किनारे पीली लाईन के अंदर करायी। और अव्यवस्था न फैलाने की हिदायत दी। उन्होंने सभी दुकानदार व्यापारियों को रोडपर अतिक्रमण न करते हुए पीली लाईन के अंदर व्यवस्थित व्यापार करने की हिदायत दी। उन्होंने सब्जी ठेले वालों, चाय दुकानदारों, गन्ना व्यापारियों, फूलमाला दुकानदारों सहित फुटपाथ दुकानदारों व रेहड़ी पटरी व्यापारियों को पीली लाईन के अंदर दुकाने लगाकर व्यवस्था बनाये रखने सहित शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने में सहयोग करने की अपील की। निगम आयुक्त ने अतिक्रमण अमले के माध्यम से कटरा में बंद दुकानों के बाहर रखे पाईप स्टैंड सहित सड़क पर दूध की कैरेट रखकर अतिक्रमण करने वालों पर जब्ती की कार्यवाही कराई।
उन्होंने कहा की कटरा आम दिनों में भी एक व्यस्त बाजार क्षेत्र है और त्योहारों के दौरान तो यहां का वातावरण और नजारा मेले के स्वरूप में होता है हजारों की भीड़ में लोग यहां आते जाते हैं ऐसे में आवागमन हेतु पर्याप्त जगह उपलब्ध हो इसे ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत रूप से करते रहें। अतिक्रमण सामग्री जब्त करें और बाजार में गंदगी और अव्यवस्था फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही करें। नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु किये जा रहे उक्त छोटे छोटे प्रयास शहर को स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

