Saturday, January 10, 2026

MP में किन्नर समुदाय का विवाद गहराया: घर पर फायरिंग का आरोप, एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश

Published on

MP में किन्नर समुदाय का विवाद गहराया: घर पर फायरिंग का आरोप, एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश

MP: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड शहर में किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच गद्दी (नेतृत्व) को लेकर चल रहा टकराव लगातार उग्र होता जा रहा है। संतोष नगर क्षेत्र में बीते दिनों एक और घटना सामने आई, जिसमें किन्नर सिकंदर मौसी ने अपने घर पर फायरिंग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में देहात थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि सिकंदर ने बयान में किन्नर कोमल उर्फ कमल और उसके साथियों को जिम्मेदार बताया है।

एसपी ऑफिस में हंगामा और आत्मदाह का प्रयास

इन आरोपों के बाद विवाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया। किन्नर कोमल अपने साथियों के साथ एसपी डॉ. असित यादव से मिलने पहुंचीं और सिकंदर गुट पर झूठे मामले दर्ज करवाकर परेशान करने का आरोप लगाया। उनकी शिकायत सुनकर एसपी ने जांच का आश्वासन दिया और उन्हें बाहर भेज दिया।

लेकिन चेंबर से बाहर निकलते ही कोमल भड़क उठीं और परिसर में हंगामा करते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने लगीं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर कोमल को रोक लिया और समझाइश देकर घर भेज दिया।

एक-दूसरे पर गंभीर आरोपों की बौछार

दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कोमल ने एसपी को दिए आवेदन में कहा कि सिकंदर और उसके साथी लगातार झूठी शिकायतें कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

कोमल का कहना है कि वे पारंपरिक तरीके से मांगलिक कार्यक्रमों में बधाई मांगकर जीवनयापन करती हैं, जबकि सिकंदर गुट आपराधिक गतिविधियों में शामिल है और नाबालिगों को जबरन किन्नर बनाकर अवैध वसूली करवाने का आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी बताया कि 29 अक्टूबर को वे अपने वकील के साथ कोर्ट में थीं, उसी दिन सिकंदर ने झूठी शिकायत देकर उन्हें फंसाने की कोशिश की। 30 अक्टूबर को फिर सिटी कोतवाली में हथियार दिखाने और रास्ता रोकने के आरोप में एक और शिकायत दर्ज कराई गई।

शाम को थाने में फिर तनातनी

एसपी ऑफिस की घटना के बाद शाम को दोनों गुट सिटी कोतवाली पहुंचे। यहां भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धमकी और झूठे केस में फंसाने के आरोप दोहराए। तनाव उस समय बढ़ गया जब कोमल ने पुलिसकर्मियों से कहा कि यदि सिकंदर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्महत्या कर लेंगी।

Latest articles

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही, इन 41 अपराधियों को किया जिला बदल

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही,  41 अपराधियों को किया जिला बदल जिले में शांति...

सागर IMA का CHC में रक्तदान शिविर का आयोजन, अध्यक्ष डॉ.साद, 52 घंटे यूनिट रक्त संग्रह

सागर। डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में...

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज- मनी सिंह 

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज-...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।