होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कलेक्टर की अपील किसान भाई कालातीत ऋण की राशि जमा कर बनवाएं रुपे एटीएम कार्ड

कलेक्टर की अपील किसान भाई कालातीत ऋण की राशि जमा कर बनवाएं रुपे एटीएम कार्ड सागर। कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर की अपील किसान भाई कालातीत ऋण की राशि जमा कर बनवाएं रुपे एटीएम कार्ड

सागर। कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में बैंक से संबंद्ध बी-पैक्स (समितियो) के माध्यम से खरीफ सीजन 2025 में 14088.00 मी.टन डीएपी, यूरिया, एनपीके व एसएसपी का भण्डारण किया गया है जो विगत वर्ष की तुलना में लगभग 200 प्रतिशत है। उक्त भण्डारित मात्रा मे से 10091.00 मी.टन डीएपी, यूरिया, एनपीके व एसएसपी का जिले के नियमित कृषको को वितरण किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सहकारी समितियों नियमित कृषको को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरण किया जाता है। जिन कृषको द्वारा कालातीत राशि जमा की जा रही है, उन्हें समितियो के माध्यम से खाद प्रदाय किया जा रहा है। ऋण वितरण में पूर्ण पारदर्शिता की दृष्टि से के.सी. सी धारको को रूपे एटीएम कार्ड के माध्यम से खाद वितरण किया जा रहा है।

रबी सीजन में भी मॉग अनुसार दिनॉक 30.10.2025 तक समितियो के माध्यम से 8706 मी. टन डीएपी, यूरिया, एनपीके व एसएसपी का वितरण किया जा चुका है एवं समितियो में 2308 मी.टन खाद का स्टॉक है जिसका वितरण प्रक्रियाधीन है। जिले को प्राप्त होने वाले खाद से विपणन संघ के माध्यम से लगातार भण्डारण किया जा रहा है। जिले के किसान भाईयो से अपील की जाती है, कि संबंद्ध समिति में अपने बकाया ऋणो की अदायगी कर शासन की जनकल्याणकारी योजना 0 प्रतिशत ब्याज दर पर खाद (ऋण) प्राप्त करे एवं असुविधा से बचे।

[wps_visitor_counter]