MP: निजी स्कूल का चौकाने वाला फरमान सामने आया, अब शुक्रवार की साप्ताहिक छुट्टी..
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक प्राइवेट स्कूल के निर्णय ने नई बहस छेड़ दी है। मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल ने आगामी सत्र 2025-26 से साप्ताहिक अवकाश रविवार की बजाय शुक्रवार को देने की घोषणा कर दी है। स्कूल प्रबंधन का यह आदेश जैसे ही अभिभावकों के मोबाइल ग्रुप में पहुंचा, मामला सुर्खियों में आ गया।
शुक्रवार को अवकाश, रविवार को स्कूल अभिभावकों को भेजा मैसेज
स्कूल की ओर से जारी संदेश में स्पष्ट लिखा गया कि अगले शैक्षणिक वर्ष से स्कूल शुक्रवार को बंद रहेगा और रविवार को नियमित कक्षाएं चलेंगी। यह सूचना सीधे अभिभावकों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेजी गई।
यह आदेश सामने आते ही बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों में चर्चा शुरू हो गई और सोशल मीडिया पर भी मसला गरमा गया।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया विरोध, कलेक्टर से शिकायत
स्कूल के इस फैसले पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कड़ा ऐतराज जताया है। मोर्चा पदाधिकारियों ने इसे “तुगलकी फरमान बताते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। उनका कहना है कि स्कूल शिक्षा व्यवस्था और परंपरागत अवकाश प्रणाली से खिलवाड़ नहीं कर सकता।
बीजेपी ने चेतावनी दी है कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो विरोध और तेज किया जाएगा।
मामले को लेकर बढ़ी चर्चा
इस निर्णय से शिक्षा व्यवस्था, धार्मिक स्वतंत्रता और स्कूल प्रबंधन की नीतियों को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या निजी संस्थान ऐसे बदलाव स्वतंत्र रूप से लागू कर सकते हैं, या प्रशासन की अनुमति आवश्यक है।
फिलहाल जिला प्रशासन मामले की जानकारी लेकर निर्णय की प्रक्रिया समझ रहा है।
