नकली शराब के निर्माण एवं बिक्री पर आबकारी की एडवाइजरी जारी अवैध शराब, अवैध अहातों पर मौन?
सागर। नकली शराब से हो सकने वाली जनहानि एवं राजस्व हानि को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा नकली शराब के निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्यवाही की बात की जा रही हैं पर इसके ठोस प्रमाण मीडिया के सामने नही आये हैं परंतु अवैध शराब बिक्री, अनाधिकृत अहातों की बात करें तो यह बड़े आराम से चलते देखें जा रहें हैं।
फिलहाल अन्य अनियमितताओं को दरकिनार कर आबकारी विभाग ने आमजन से अपील की है कि ऐसी कोई शराब जो नकली /अमानक लगे तुरंत ही सूचना दें, जिससे विभाग कार्यवाही कर सके और नकली शराब के निर्माण और बिक्री से होने वाले जोखिमों से बचा जा सके।
आबकारी विभाग ने संपर्क सूत्र भी जारी किए हैं, जिन पर लोग केवल नकली शराब के निर्माण संबंधी सूचना दे सकते हैं। पर अवैध शराब बिक्री और धड़ल्ले से चल रहे अहातों पर कोई बात नही की जा रही हैं।
विभाग द्वारा जारी मोबाइल नम्बर
दिलीप सिंह खंडाते सहा.जि.आब.अधि मंडल प्रभारी 9826741558, रोशनी उरेती आब. उप. बण्डा 9584787121 उप. सियाराम चौधरी आब. उप. 738961885 शैलेन्द्र सिंह मार्काे आब. उप. खुरई, बीना 626380773 मृत्युंजय ठाकुर आब. उप. रहली, देवरी 7000920460

