लॉक डाउन में चल रहा था जुआ फड़ पुलिस ने दी दविश इन 12 लोगो सहित ₹78 हजार बरामद

0
746
लॉक डाउन के दौरान सिविल लाइन पुलिस द्वारा 12 जुआरी गिरफ्तार 78 हजार रुपये भी बरामद,डायल 100 पर आई थी सूचना

पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देश पर अवैध शराब एवं जुआ एवं अवैध हथियार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा के द्वारा गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 19.05. 2020 को शिव विहार कॉलोनी में अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पर थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम द्वारा शिव विहार कॉलोनी में एसबीआई एटीएम से कुछ दूरी पर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए प्रभात चौरसिया प्रशांत चौरसिया अखिलेश चौरसिया दीपक चौरसियासुशील चौरसिया राजेश पटेल प्रशांत उर्फ छोटू चौरसिया ललित चौरसिया जगदीश चौरसिया अर्जुन चौरसिया पवन चौरसिया एवं पुष्पेंद्र ठाकुर निवासी पीली गोपालगंज सागर को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से ₹78000 नगद ताश के 52 पत्तों की 5 गड्डियां एवं 12 मोबाइल जप्त किए गए गिरफ्तार सुधा आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
इस कार्यवाही में डायल 100 एंव सिविल लाइन थाना स्टाफ से उप निरीक्षक बीपी वर्मा कन्ट्रोल रूम डायल 100 से उप निरीक्षक आर के एस चौहान महिला आरक्षक उर्मिला महिला आरक्षक शीला राज सहायक उपनिरीक्षक बीएल पटेल महिला प्रधान आरक्षक संतोष रानी आरक्षक प्रदीप शर्मा आरक्षक प्रेम नारायण दुबे आरक्षक राम चंद्र दुबे आरक्षक तूफान सिंह एवं आरक्षक चालक विकास FRV 1 के पायलट अजय दुबे मिश्रा की विशेष भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here