होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश ! वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप 

सागर में दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश ! वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप  सागर। जिले के रहली चांदपुर ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर में दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश ! वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप 

सागर। जिले के रहली चांदपुर गांव में बीच बाजार में एक दलित युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश हुई है घटना में युवक गंभीर रूप से जल गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया घटना करीब 15 दिन पहले की बताई जा रही हैं जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है घटना के दौरान उसकी बुजुर्ग मां जब बचाने गई तो आरोपियों ने उनसे भी अभद्रता की दलित महिला ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देकर घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों पर कार्यवाही की मांग की है आवेदन में 62 वर्षीय दलित बुजुर्ग महिला केशररानी अहिरवार ने अपने परिजनों के साथ थाना रहली पहुंची और कहा है कि 11 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे बाजार में एक दुकान के सामने मेरा मंझला बेटा हेमराज अहिरवार पड़ा था जो नशे की हालत में था मैं उसे ढूंढ रही थी जो मुझे चांदपुर बस स्टैंड पर पड़ा मिला वही गांव के रहने वाले हेमराज पिता कलू अहिरवार, नरेश पिता लच्छू साहू मेरे बेटे के पास कचरा रख रहे थे इसी दौरान हेमराज अहिरवार ने आग लगा दी जिससे मेरे बेटे के कपड़े जल गए और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर आग लग गई बेटे के चिल्लाने पर मैं पहुंची आग बुझाई तो तीनों युवकों ने अभद्रता कर मुझे भी जातिगत अपशब्द कहते हुए जिंदा जलाने की धमकी दी घटना के बाद मैं दहशत में बेटे को अस्पताल ले गई फिर वहां से लौटकर हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची बूढी मां ने अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाइए कि मेरे लड़के को आग लगने वाली आरोपियों को बक्सा ना जाए एवं मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा हैं क्योंकि आरोपी इसके पहले भी गंभीर मामले को अंजाम दे चुका हैं फिलहाल युवक को आग लगाते हुए एक व्यक्ति और उसके साथी नजर आ रहे हैं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई बता दे की यह वीडियो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता नजर आ रहा है आरोपी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।

RNVLive

Total Visitors

6190945