होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

ब्रेन डेड युवक के अंगदान से पांच मरीजों को मिला नया जीवन

ब्रेन डेड युवक के अंगदान से पांच मरीजों को मिला नया जीवन दरअसल एक 37 वर्षीय ब्रेन डेड युवक द्वारा किए गए ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

ब्रेन डेड युवक के अंगदान से पांच मरीजों को मिला नया जीवन

दरअसल एक 37 वर्षीय ब्रेन डेड युवक द्वारा किए गए अंगदान से पांच मरीजों को नया जीवन प्राप्त हुआ है। मरीज के परिजनों ने मानवता और परोपकार की मिसाल पेश करते हुए उसके हार्ट, दोनों किडनी और दोनों कॉर्निया दान किए। यह मामला भोपाल एम्स का हैं।

RNVLive

इस प्रक्रिया में दान किया गया हार्ट 41 वर्षीय मरीज में प्रत्यारोपित किया गया, जो एम्स भोपाल का तीसरा सफल हार्ट ट्रांसप्लांट रहा। एक किडनी का प्रत्यारोपण एम्स भोपाल में 30 वर्षीय मरीज में किया गया, जबकि दूसरी किडनी भोपाल के निजी अस्पताल भेजी गई। साथ ही, दो कॉर्निया से दो मरीजों को दृष्टि प्राप्त होगी।

RNVLive

इस जटिल एवं संवेदनशील प्रक्रिया को सफल बनाने में कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एनेस्थीसियोलॉजी, नेत्र रोग, फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी सहित अंग निष्कर्षण और प्रत्यारोपण से जुड़ी सभी टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस हार्ट ट्रांसप्लांट हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) और एम्स भोपाल प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अंगदान के उपरांत, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राज्य स्तरीय प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस दल एवं एम्स भोपाल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जो समाज में अंगदान के प्रति सम्मान, प्रेरणा और जागरूकता का प्रतीक बना।

 

Total Visitors

6190184