होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बड़े हमले की साजिश नाकाम: भोपाल से आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

बड़े हमले की साजिश नाकाम: भोपाल से आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई भोपाल। राजधानी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

बड़े हमले की साजिश नाकाम: भोपाल से आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

भोपाल। राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में दीपावली के आसपास बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे थे।

RNVLive

सोशल मीडिया से जुड़े थे दोनों आतंकी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी दीपावली से कुछ दिन पहले की गई थी। स्पेशल सेल ने पहले दिल्ली से एक संदिग्ध को पकड़ा था, जिसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच के दौरान भोपाल में छिपे उसके साथी का पता चला। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने भोपाल पहुंचकर छापा मारा और दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

RNVLive

जांच के दौरान पुलिस को दोनों के पास से संदिग्ध सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों की योजना में किया जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई है कि दोनों आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग ले चुके हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आईएसआईएस से प्रेरित थे।

स्पेशल सेल कर रही है विस्तृत पूछताछ

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके संपर्क में और कौन लोग हैं और उनकी योजना कितनी आगे तक पहुंच चुकी थी। जांच एजेंसियां यह भी जानने की कोशिश में हैं कि क्या भारत में इनके अन्य साथी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं या नहीं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम अब बरामद डिवाइसों की फॉरेंसिक जांच कर रही है ताकि किसी बड़े नेटवर्क या विदेशी कनेक्शन का पता लगाया जा सके।

भोपाल पहले भी बन चुका है आतंकी गतिविधियों का ठिकाना

यह पहली बार नहीं है जब भोपाल से आतंकियों की गिरफ्तारी हुई हो। इससे पहले भी यहां से बांग्लादेशी आतंकी संगठनों से जुड़े कई संदिग्धों को पकड़ा जा चुका है, जो युवाओं को कट्टरपंथ की राह पर ले जाने और उन्हें भड़काने का काम करते थे।

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, मालवा प्रांत लंबे समय से सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) का गढ़ रहा है। इस क्षेत्र से अतीत में भी सबसे ज्यादा आतंकी नेटवर्क से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

देशभर में बढ़ाई गई सतर्कता

आईएसआईएस मॉड्यूल के इस खुलासे के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में सतर्कता बढ़ा दी है। त्योहारों के मौसम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और धार्मिक स्थानों पर निगरानी और गश्त तेज कर दी है।

 

Total Visitors

6189464