सड़क सुरक्षा के तहत शहरी क्षेत्र एवं बम्होरी तिराहा मार्ग पर बसों एवं वाहनों की जांच की गई
सागर। सड़क सुरक्षा के तहत आज शहरी क्षेत्र एवं बम्होरी तिराहा मार्ग पर 13 यात्री बसों को चेक किया गया यह कार्यवाही सुबह 10 बजे से शाम तक की गई यात्री बस मालयान एवं अन्य वाहनों की जाच की गई। इसमें यात्री बस में फर्स्टएड बॉक्स, अग्निशमन, एचएसआरपी हेवी लायसेंस आदि दस्तावेज चेक किये गये। 11 यात्री बसों से 21000/- रू., एक ट्रक को रू. 01.00 लाख कर बकाया होने पर जप्त किया गया तथा एक यात्री बस से 63000/- रू. कर जमा कराया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सागर ने समस्त वाहन स्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त वैद्य दस्तावेज बीमा फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन का हेवी लायरोंरा टैक्रा प्रमाण पत्र प्रदूषण अंडरकंट्रोल प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखे। तथा यात्री वाहनों में आपातकालीन द्वार पर लगी सीटों को शीघ्र हटाकर ही वाहन संचालित करें। जांच के दौरान कोई भी अनियमितता पाये जाने पर विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी।

