होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कलेक्टर की गाड़ी के सामने लेटा घायल युवक, न्याय चाहिए चिल्लाता रहा

सागर। बुधवार देर शाम एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जब दो नशे में धुत घायल युवक अचानक सड़क पर आकर प्रदेश ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर। बुधवार देर शाम एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जब दो नशे में धुत घायल युवक अचानक सड़क पर आकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सागर कलेक्टर संदीप जीआर के काफिले को रोककर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा करता रहा। इस दौरान उनको समझाइश दी मामले को शांत कराया गया।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत नरयावली विधानसभा क्षेत्र के पहरिया रहे थे। इस दौरान परसोरिया स्टैंड के पास दो युवक खून से लथपथ सड़क पर आ गए।

RNVLive

उसी दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारी गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे युवक अचान‌क उनकी गाड़ी के सामने आ गए। मंत्री ने गाड़ी रुकवाकर युवकों से उनकी समस्या पूड़ी, लेकिन वे नशे में होने के कारण कुछ बता नहीं पाए। इसके बाद मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने युवकों को किनारे किया और काफिला आगे बढ़ गया।

RNVLive

मंत्री के बाद आ रही कलेक्टर संदीप जीआर की गाड़ी के सामने दोनों युवक फिर से आ गया और न्याय चाहिए की मांग करते हुए बीच सड़क पर बैठ गए कभी लेट गए। इससे करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान कलेक्टर संदीप जीआर खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक को नियंत्रित करते और एक एम्बुलेंस को निकलवाते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही सानोधा थाना पुलिस और एफआरबी टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने दोनों युवकों को समझाइश दी और 112 वाहन की मदद मदद से जिला अस्पताल सागर में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक बमूरा पिपरिया (थाना बंडा) के निवासी हैं। बताया जा सहा है कि उनका परसोरिया क्षेत्र में किसी से विवाद हुआ था। पुलिस को सूचना देने के बावजूद जब समय पर मदद नहीं मिली, तो दोनों युवक गुस्से में आकर सड़क पर उत्तर आए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Total Visitors

6188904