कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई : पटाखा विक्रेता रमेश ताले वाले की दुकान के समीप गोदाम सील
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर तहसीलदार राहुल गौड़ के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवासी इलाके में पटाखा स्टोर करने पर रमेश ताले वाले के गोदाम को सील किया गया है एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
तहसीलदार राहुल गौड़ ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए गए हैं कि भारत सरकार द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी लाइसेंसधारी विक्रेता व्यक्ति घनी बस्ती में न तो पटाखा का स्तर से अधिक अपनी दुकान पर भंडारित कर विक्रय करेगा। इसी के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई की जा रही है और आज रमेश ताले वाले के गोदाम पर कार्रवाई की गई और दुकान के समीप वाले कमरे में 500 किलो से अधिक के पटाखे पाए गए, जिस पर कमरे को सील किया गया और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

