होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नेत्र सर्जरी में नवाचार को समर्पित पुस्तक ‘ऑप्टिमाइंड्स’ (Optiminds) के सेकंड एडिशन का BMC में विमोचन समारोह संपन्न

साग। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर के नेत्र रोग विभाग में विभागीय शैक्षणिक एवं सृजनात्मक मैगज़ीन “Optiminds” के सेकंड एडिशन (वॉल्यूम–I) का भव्य ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

साग। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर के नेत्र रोग विभाग में विभागीय शैक्षणिक एवं सृजनात्मक मैगज़ीन “Optiminds” के सेकंड एडिशन (वॉल्यूम–I) का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रवीन खरे के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा प्रत्येक चार माह में इस मैगज़ीन का प्रकाशन किया जाता है। इससे पूर्व फर्स्ट एडिशन के तीन वॉल्यूम सफलतापूर्वक प्रकाशित हो चुके हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीन डॉ. प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर तथा अधीक्षक डॉ. राजेश जैन ने शिरकत की। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

RNVLive

विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रवीन खरे ने स्वागत भाषण में मैगज़ीन की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि Optiminds विभागीय अकादमिक गतिविधियों, रचनात्मकता और ज्ञान-साझेदारी का मंच है, जो विद्यार्थियों में अनुसंधान और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करता है। मैगज़ीन की एडिटर डॉ. अंजली विरानी पटेल, सहायक प्राध्यापक, ने इस अंक की विषयवस्तु का परिचय देते हुए बताया कि यह अंक विशेष रूप से विभिन्न नेत्र शल्यक्रियाओं (Ophthalmic Surgeries) की सर्जिकल तकनीकों, टिप्स एवं ट्रिक्स पर केंद्रित है, जिससे यह स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए एक उपयोगी शैक्षणिक संदर्भ बन सके।

इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक संबोधन में डीन डॉ. प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर ने नेत्र रोग विभाग की सराहना करते हुए कहा कि, हमारा नेत्र रोग विभाग निरंतर अकादमिक उत्कृष्टता और रोगी सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। विभाग की यह शैक्षणिक पहल संस्थान की समग्र प्रगति का प्रतीक है।

RNVLive

इस अवसर पर स्वर्गीय डॉ. विजय भैसारे, प्रोफेसर, नेत्र रोग विभाग, एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, इंदौर, के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन सह-संपादक डॉ. नियति राजक और डॉ. मानसी नायक (प्रथम वर्ष स्नातकोत्तर छात्राएँ) द्वारा किया गया। डॉ. आयुषी महाजन एवं डॉ. आदेश रुंडला (द्वितीय वर्ष) सह-संपादक के रूप में योगदानरत रहे।

समारोह में डॉ सारिका चौहान, सह प्राध्यापक, नेत्र रोग डॉ रोषी जैन, मेडिकल ऑफ़िसर, नेत्र रोग

डॉ. सतेंद्र उइके (विभागाध्यक्ष, इमरजेंसी मेडिसिन),

डॉ. मनीष जैन (सह प्राध्यापक, मेडिसिन),

डॉ. सौरभ जैन (सहायक प्राध्यापक, इमरजेंसी मेडिसिन), डॉ. संजय जैन (फॉरेंसिक मेडिसिन),

डॉ. संजय प्रसाद (विभागाध्यक्ष, साइकियाट्री), तथा डॉ. प्रियांशु जैन (एस आर इमरजेंसी मेडिसिन)सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Total Visitors

6188090