प्रेमानंद जी : मुसलमान भी हैं उनके मुरीद
मैंने अपने जीवन मे किसी हिन्दू सन्त के प्रति मुस्लिम समुदाय का ऐसा अनुराग और प्रेम नहीं देखा जो आज संत प्रेमानंद जी के प्रति दिखाई दे रहा है । जबकि प्रेमानंद जी सिर्फ अपने धर्म और अपनी इष्ट राधारानी के अलावा कोई और बात नहीं कहते ।
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर दुआओं का दौर जारी है। जहां एक तरफ हिंदू वर्ग लोग मंदिरों में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग दरगाह पर चादर चढ़ा कर प्रसिद्ध संत के स्वास्थ्य को लेकर दुआएं मांग रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित दरगाह पर चादर चढ़ा कर प्रेमानंद महाराज के लंबी आयु और जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी गई ।
मंगलवार को लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित दरगाह दादा मियां पर मोहम्मद इखलाक ने प्रेमानंद महाराज के दीर्घायु और जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है। इस दौरान दरगाह के सेवक और मुस्लिम समुदाय के कई लोग मौजूद रहे, जो हाथों में संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर लिए हुए थे।

