सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नामांतरण शाखा के 230 प्रकरणों को समय सीमा में एक साथ स्वीकृति प्रदान की। राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी ने बताया कि निगमायुक्त ने नामांतरण शाखा में रजिस्ट्री, फौती एवं बैनामा के नामांतरण प्रकरणों का गुरूवार को निराकरण कर एक साथ 230 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि राजकुमार खत्री ने नगर निगम में लंबे से अस्वीकृत प्रकरण जिनमें कुछ दस्तावेजों की कमी थी उन दस्तावेजों की पूर्ति संबंधित व्यक्तियों से कराकर उन्हें स्वीकृति प्रदान की थी,जिस कारण नामांतरण शाखा में अब लंबित प्रकरणों की संख्या लगभग समाप्त हो चुकी है।
निगमायुक्त ने राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि नामांतरण प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए, आवेदन के साथ जो महत्वपूर्ण दस्तावेज आवश्यक रूप से जमा करना होते हैं उनका परीक्षण करने के उपरांत ही नामांतरण को जमा किया जाये जिससे नागरिकगण बेवजह परेशान न हो और उनके नामांतरण प्रकरण का निराकरण समय सीमा में किया जा सकें।

