MP: श्रमिकों के लिए बड़ी राहत: भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं से मिल रहे हैं अनेक हितलाभ
सागर : मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा राज्यभर के पंजीकृत श्रमिकों को अब विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है। मंडल ने श्रमिक पंजीयन और योजनाओं में आवेदन की पूरी प्रक्रिया अपने पोर्टल https://labour.mp.gov.in पर डिजिटल कर दी है। श्रमिक स्वयं या किसी एमपी ऑनलाइन, लोकसेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की मदद से पंजीयन एवं योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पंजीयन के लिए जरूरी पात्रता
18 से 60 वर्ष आयु के ऐसे श्रमिक जो बीते एक वर्ष में कम से कम 90 दिन निर्माण कार्य में संलग्न रहे हों, वे पंजीयन के पात्र हैं। पंजीकृत श्रमिकों को कई लाभकारी योजनाओं का सीधा फायदा मिल रहा है।
आयुष्मान भारत चिकित्सा सहायता योजना
पंजीकृत श्रमिक और उनके परिवार के सदस्यों को हर साल पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दी जा रही है।
दिव्यांग सहायता अनुदान योजना
यदि पंजीकृत श्रमिक या उनके परिवार के किसी सदस्य को 40% से अधिक दिव्यांगता है, तो उन्हें मोटर चालित तिपहिया वाहन या अन्य दिव्यांग उपकरण की खरीदी पर अधिकतम ₹35,000 तक की 100% सहायता राशि प्रदान की जाती है।
ई-स्कूटर योजना
लंबे समय से पंजीकृत श्रमिकों (कम से कम 5 वर्ष का निरंतर पंजीयन) को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर कीमत का 50% या अधिकतम ₹40,000 की सहायता राशि दी जा रही है।
औजार/उपकरण खरीदी अनुदान योजना
अपने कार्य से संबंधित उपकरण या औजार खरीदने वाले श्रमिकों को खरीदी मूल्य का 50% (अधिकतम ₹10,000) तक का अनुदान मिलता है। इस लाभ के लिए श्रमिक का पंजीयन कम से कम दो वर्ष से निरंतर वैध होना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक ग्रामीण आवास अनुदान योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 8 मार्च 2024 के बाद जिन पंजीकृत श्रमिकों या उनके जीवनसाथी को आवास आवंटित हुआ है, उन्हें अतिरिक्त ₹50,000 का अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
श्रमोदय आदर्श आईटीआई
भोपाल के ग्राम मुगालिया छाप में वर्ष 2023 से संचालित श्रमोदय आदर्श आईटीआई में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को 1 व 2 वर्ष की अवधि वाले 8 पाठ्यक्रमों में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवास, गणवेश, भोजन और अध्ययन सामग्री की सुविधा उपलब्ध है।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा, आवास, गणवेश, पठन सामग्री और भोजन की व्यवस्था है।
श्रमिक विश्राम गृह सुविधा
प्रदेश के 17 नगर निगमों में प्रवासी निर्माण श्रमिकों के लिए 100 बिस्तर क्षमता वाले श्रमिक विश्राम गृह बनाए गए हैं, जहां ठहरने, भोजन, महिला-पुरुष के लिए अलग विश्राम कक्ष और स्वच्छ प्रसाधन की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मध्यप्रदेश सरकार की ये पहल न केवल श्रमिकों के जीवनस्तर को बेहतर बना रही है, बल्कि डिजिटल माध्यम से पारदर्शिता और सुविधा दोनों सुनिश्चित कर रही है। श्रमिक अब घर बैठे अपनी पात्रता के अनुसार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

