कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सर्वे जारी महिला बाल विकास विभाग और निगम स्वास्थ्य विभाग ने सम्हाल मोर्चा
जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नगर निगम सागर अंतर्गत घनी आबादी एवं जोखिम की संभावना वाले क्षेत्रों की स्क्रीनिंग हेतु स्पेशल स्क्रीनिंग दल का गठन किया गया है। आज दिनांक 07 मई 20 को जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने मोतीनगर, पंतनगर क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे दलों के साथ स्थिति का जायजा लिया एवं वार्डवासियों से चर्चा की । मौके पर दलों द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु- सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का उपयोग करने, बार-बार हाथ धौने तथा घर व आसपास साफ-सफाई रखने समझाईश दी गई।
इस हेतु वर्तमान में 09 वार्ड- गोपालगंज, विटठ्लनगर, गुरूगोविन्दसिंह, तुलसीनगर, भगतसिंह, मोतीनगर, चंद्रशेखर, विवेकानंद एवं पंतनगर वार्ड में कुल 45 दल गठित किये गये हैं। प्रत्येक वार्ड में 05 टीमें कार्यरत हैं। टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ता शामिल हैं।
प्रत्येक वार्ड में दल प्रभारी-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को बनाया गया है साथ ही बेहतर समन्वय हेतु आईसीडीएस पर्यवेक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्पूर्ण सर्वे की जिम्मेदारी सीएमएचओ दॉ एम एस सागर एवं महिला बाल विकास के डीपीओ श्री भरत सिंह राजपूत को सौंपी है।
सर्वे टीम को मुख्य रूप से सर्दी, खांसी एवं बुखार से ग्रसित व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार वृद्व एवं बाहर से आये व्यक्ति की पहचान करना एवं तत्पश्चात आरआरटी टीम के माध्यम से आवश्यक स्वास्थ्य/चिकित्सकीय परीक्षण कराना एवं आवश्यकता होने पर होम क्वारंटीन/आइसोलेशन किया जा सके।
सर्वेक्षित सभी 09 वार्ड में 11014 परिवार का लक्ष्य था जिनमें से आज दिनांक 07 मई तक 8343 परिवारों में संपर्क किया जा चुका है। इनमें 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले बीपी/सुगर/अन्य बीमारी वाले-364 व्यक्ति, सर्दी खांसी, बुखार वाले-33 व्यक्ति एवं बाहर से आये-105 व्यक्तियों को चिन्हित किया जा चुका है। टीम द्वारा तुलसीनगर एवं चंद्रशेखर वार्ड में शत प्रतिशत सर्वे पूर्ण हो चुका है।
सर्वे के दौरान विभिन्न वार्डों में बाहर से आये व्यक्तियों के घर परियोजना अधिकारी श्रीमति सोनम नामदेव व श्रीमति साधना खटीक ने दल के साथ मौके पर भ्रमण कर लोगों से चर्चा की एवं दल को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।