होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर, राजा रघुनाथ के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता- राज्यपाल मंगुभाई पटेल

वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर, राजा रघुनाथ के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता- राज्यपाल मंगुभाई पटेल सागर। प्रदेश के राज्यपाल माननीय ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकर, राजा रघुनाथ के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता- राज्यपाल मंगुभाई पटेल

सागर। प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि आज हम गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मभूमि में हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 500 सालों के बाद भी आज हम गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती के संघर्षों, उसकी वीरता और उसके बलिदानों को भूल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि रानी दुर्गावती दोनों हाथों में तलवार लेकर लड़ा करती थीं। हमें गोंडवाना की इस वीरांगना की वीर गाथाओं को सदैव स्मरण करना चाहिए। माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जनजाति समाज में वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकरशाह, राजा रघुनाथ शाह जैसे वीरों ने जन्म लिया जिन्होंने अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए वीरता के साथ आक्रांताओं का सामना किया और देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें जनजातीय समाज के इन वीर सपूतों के बलिदानों को सदैव स्मरण करना चाहिए और देश के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा लेना चाहिए।

प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज सागर जिले के रहली विकासखंड के ग्राम पंचायत कड़ता में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक रहली श्री गोपाल भार्गव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

RNVLive

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सागर जिले में प्रारंभ की गई फूड फॉरेस्ट योजना एक अभिनव योजना है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से स्वसहायता समूहों की महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले में फूड फॉरेस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी तीन वर्षों में लगभग 10 लाख पौधों का रोपड़ जिससे आगामी वर्षों में महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और उनके जीवन में बदलाव आयेगा। राज्यपाल ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण के लिए की गई अच्छी पहल है। जनसंवाद में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सीधा लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार कर रही हैं। राज्यपाल ने केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय परिवारों के लिए प्रारंभ की गई जनमन योजना और धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम योजना की चर्चा करते हुए कहा केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए जनमन योजना में लगभग 24 हजार करोड़ रुपए और धरती आबा उत्कृष्ट ग्राम योजना में लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन योजनाओं का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिससे जनजातीय वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी। राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण देकर मध्यप्रदेश में कर्मयोगी बनाने की पहल की गई है। इस योजना से मध्यप्रदेश में लगभग 3 लाख कर्मयोगियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा कि गोंडी पेंटिग्स की आज देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्धि है। जनजातीय वर्ग के लोक कलाकारों द्वारा तैयार की गई गोंडी पेंटिग्स कला को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि आज क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों का समुचित उपचार होना चाहिए तथा क्षय रोगियों को समय समय पर दवाईयां लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। क्षय रोगी समय पर दवाईयां दे रहा है अथवा नहीं इसकी भी सतत मॉनीटरिंग होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी है सिकल सेल की बीमारी लहू की बीमारी है इसके के प्रति लोगों में जागरुकता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करें। सिलक सेल से पीड़ित लोगों को सही उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने कहा कि यह रोग रक्त की कमी से होता है, सामान्य रक्त का प्रकार गोल होता है मगर सिकल सेल रोग वाले व्यक्ति के रक्त कणिकाओं आकार हसीए की तरह हो जाता है जब यह हड्डी में से पास होता है तो हड्डी में फंस जाता है जिससे हड्डी टेढ़ी हो जाती है, ब्लड नहीं होने के कारण शरीर में सूजन आ जाती है, माथा बड़ा हो जाता है, पेट बड़ा हो जाता है बार-बार बुखार आता है ज्यादा बुखार आने से कई छोटे बच्चों की मृत्यु भी हो जाती है। कई माता-पिताओं को मालूम भी नहीं होता कि हमारे बच्चों को सिकल सेल रोग हो गया है। उसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सिकल सेल रोग के उपचार के लिए राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया है। यह अभियान 1 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश के शहडोल से शुरू किया गया था और इसका लक्ष्य 2047 तक देश से सिकल सेल एनीमिया का उन्मूलन करना है।

जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं जब तक रहूंगा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हमारी रहली विधानसभा क्षेत्र के इसी ग्राम कड़ता से शुरू हुई थी जब हमने यहां सैकड़ो कन्याओं का कन्यादान लिया था  गोपाल भार्गव ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह ने अपने बलिदान से अनुसूचित जाति जनजाति सहित सभी जातियां के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि कड़ता ग्राम साक्षी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को मैंने भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टे प्रदान किए जिसके माध्यम से लोगों ने बैंक लोन लिया और कपिलधारा योजना के अंतर्गत पंप कुआं भी लगवाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार लगातार अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि यहां सभी वीरों की जन्मजयंती पर मेले का आयोजन भी किया जाता है। यहां संग्रहालय एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा देखने लायक है।कार्यक्रम में पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर विधायक श्री ब्रजबिहारी पटैरिया, विधायक वीरेन्द्र लोधी, जिला अध्यक्ष श्री रानी कुशवाहा,  रश्मी सुरेश कपश्या, लक्ष्मी कपश्या,  वंदना यादव, डीआईजी सचेन्द्र नाथ चौहान, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवके केवी, डीएफओ श्री वरुण यादव, डीएफओ श्री एके अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द जैन ने किया एवं आभार सहायक आयुक्त श्री सुधीर श्रीवास्तव ने माना।