आवेदक, रमेश चंद्र नायक उम्रः 62 वर्ष निवासी पहाड़ी बुजुर्ग, तहसील लिधौरा जिला- टीकमगढ़ (म.प्र.),
आरोपियों के नाम उमेश जैन उम्र 55 बर्ष नेत्र चिकित्सा सहायक जिला चिकित्सालय टीकमगढ
मध्यप्रदेश- घटनास्थल – जिला चिकित्सालय टीकमगढ
रिश्वत राशि- 20 हजार रुपये
विवरण – आवेदक का सेवा निवृत्ति पश्चात मिलने वाले पेंशन, ग्रेजुटी, आदि लाभ दिलाने हेतु फाईल तैयार करने के एवज में जिला चिकित्सालय टीकमगढ के नेत्र विभाग में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक उमेश जैन के द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई 28 हजार रुपए रिश्वत लेने पर सहमत हुए और प्रथम किस्त के रूप में कल दिनांक को 20 हजार रुपए रिश्वत का लेनदेन किया जाना है आवेदक इन लोकसेवक को रिश्वत देना नहीं चाहता था इसलिए उसके द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में दिनांक 24-9-25 को शिकायत की गई शिकायत सत्यापन दिनांक 25/9/25 जो आज दिनांक 6/10/2025 को 20.000 रु प्रथम क़िस्त के रूप रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गये।
ट्रैपकर्ता अधिकारी – निरीक्षक रंजीत सिंह
ट्रैप टीम – निरीक्षक रोशनी जैन एवं ट्रैप दल


