PM आवास योजना के तहत 2.50 लाख रुपए लेकर आवास न बनाने वाले 182 हितग्राहियों को अंतिम नोटिस दिया

0
2

प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत 2.50 लाख रुपए लेकर आवास का निर्माण न करने वाले 182 हितग्राहियों को अंतिम नोटिस दिया
आवास का निर्माण न करने वाले हितग्राहियों से होगी राशि की वसूली

सागर। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ढाई लाख रुपए की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को आवास का निर्माण न करने पर निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक अंतर्गत 2.50 लाख की तीन किश्तों में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क़िश्त प्राप्त करने वाले हितग्राहियों का नगर निगम की टीम द्वारा वार्डवार सर्वे किया गया, जिसमें विभिन्न वार्डों के 182 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कराने हेतु राशि प्राप्त करने के बाद भी निर्माण नहीं किया गया है, ऐसे सभी 182 हितग्राहियों को अंतिम नोटिस जारी किये गये है। अंतिम नोटिस देने के बाद अगर निर्माण नहीं किया जाता है तो संबंधित हितग्राहियों से राशि की वसूली की जावेगी।