भाग्योदय की तरह पूरे देश में रोशन होगा विद्योदय तीर्थ सागर का नाम बोले सागर विधायक
सागर। भाग्योदय तीर्थ के पास खुरई रोड सागर स्थित विद्योदय तीर्थ में मुनि श्री विमलसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में चल रहे 720 मण्डलीय समवशरण विधान में हजारों की संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हो रहे हैं । शुक्रवार को विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने विधान महोत्सव में पहुंच मुनि संघ को श्री फल भेंटकर आशीर्वाद लिया एवं धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह सागर भाग्योदय तीर्थ अपने चिकित्सा सेवा के लिए जाना जाता है , आने वाले समय में भारत के मानचित्र पर विद्योदय तीर्थ का नाम अंकित किया जाएगा । उन्होंने कहा इस तरह की सामूहिक अनुष्ठान समाज में एकता व अखंडता का संदेश देने के साथ ही हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं ।
इस अवसर पर विधान समिति के अध्यक्ष संतोष बिलहरा , चातुर्मास समिति अध्यक्ष प्रकाश जैन , कैट जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मालथौन , भामाशाह महेश बिलहरा , मुकेश ढाना , वीरेन्द्र मालथौन , देवेन्द्र जैना , आनंद स्टील , राजेश रोड लाइंस, दिनेश बिलहरा , अनूप ताले वाले , शैलेन्द्र जैन शालू , अनिल नैनधरा , प्रदीप पड़ा , सट्टू कर्रापुर सहित अनेक लोगों ने विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं पुलिस एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया !

