होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में PTC ग्राउंड पर हुआ रावण दहन, तीर से नही जला फिर हाथ से लगाई गई आग, महापौर भी नदारद

सागर। शहर के PTC ग्राउंड में इस साल भी दशहरा पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में राधे-राधे संकीर्तन ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर। शहर के PTC ग्राउंड में इस साल भी दशहरा पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में राधे-राधे संकीर्तन के कलाकारों ने भजनों और नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।

RNVLive

कार्यक्रम में कलाकार श्रीराम स्वरूप में पहुंचे। जिनकी पूजा करने के बाद रावण दहन किया गया। रावण दहन करने तीर छोड़ा गया। लेकिन रावण जला नहीं, जिसके बाद हाथ से आग लगाई गई। तब जाकर रावण जला और

कुछ आतिशबाजी दिखी। आतिशबाजी के नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करने चाहे पर बहुत जल्द रावण सवाह हो गया। अहंकार के प्रतीक रावण का अंत हुआ। रावण दहन होते ही चारों तरफ जय-जय श्रीराम के जयघोष गूंज उठे। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे पर कुछ ही देर में मैदान खाली हो गया।

महापौर नही हुई कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम में नगर निगम महापौर संगीता तिवारी शामिल नहीं हुई। वे कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में नाम का सही जगह उल्लेख न होने से नाराज बताई गई कार्यक्रम का सारा आयोजन नगर निगम द्वारा ही किया जाता हैं। बीते दिन महापौर संगीता