होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जैसीनगर के नाम को लेकर बवाल थमने का नाम नही ले रहा अब महासभा ने मूर्ति स्थापना की मांग रखी

जैसीनगर के संस्थापक शासक जय सिंह जू देव की मूर्ति स्थापना का निर्णय लिया गया नाम बदलने के विरोध में क्षत्रिय महासभा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

जैसीनगर के संस्थापक शासक जय सिंह जू देव की मूर्ति स्थापना का निर्णय लिया गया

नाम बदलने के विरोध में क्षत्रिय महासभा ने रैली निकाली, ज्ञापन दिया

RNVLive

सागर। क्षत्रिय महासभा जिला सागर द्वारा आज सुरखी विधानसभा के जैसीनगर ब्लॉक में शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि जयसिंह नगर में इस नगर के संस्थापक शासक जयसिंह जू देव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शस्त्र पूजन के पश्चात जैसीनगर (जयसिंह नगर) का नाम परिवर्तित किए जाने के विरोध में रैली निकाली गई एवं प्रशासन से जैसीनगर (जयसिंह नगर) का नाम यथावत रखने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

शस्त्र पूजन कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जैसीनगर के सर्वसमाज के लोगों ने निर्णय लिया कि जैसीनगर तालाब में नगर के संस्थापक शासक जयसिंह जू देव की मूर्ति स्थापित की जाए। इसके लिए पहले प्रशासन से मांग की जाएगी। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रशासन प्रतिमा स्थापना की बात नहीं मानता तो सर्वसमाज के सभी जन मिलकर राजा जय सिंह जू देव की प्रतिमा स्थापित करेंगे।

कार्यक्रम को पूर्व सांसद राजबहादुर सिंहए वरिष्ठ नेता व क्षत्रिय महासभा के सदस्य राजकुमार सिंह धनौरा ने भी संबोधित किया। इस आयोजन में अशोक सिंह बामोरा, राजू राजपूत जैसीनगर, रविन्द्र सिंह सागोनी, बड़े भाई शेरपुर, रघुवीर सिंह, पप्पू यादव, अवधेश जैन, प्रणव कुर्मी, संदीप ठाकुर, पप्पू महाराज, भूपेंद्र ठाकुर, सचिन ठाकुर, संदीप कुसुमगढ़ एवं क्षत्रिय महासभा जैसीनगर ब्लॉक के वरिष्ठजनए युवा साथियों और समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभी की उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। क्षत्रिय महासभा ने सभी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करती है।