होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

विजयादशमी से पहले विधायक जैन ने किया मुख्य बाजार का निरीक्षण, ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत स्थानीय उत्पाद खरीदे

  सागर। विजयादशमी पर्व से पहले विधायक शैलेंद्र कुमार जैन सोमवार को शहर के मुख्य बाजार कटरा पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

 

सागर। विजयादशमी पर्व से पहले विधायक शैलेंद्र कुमार जैन सोमवार को शहर के मुख्य बाजार कटरा पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार में सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात की स्थिति का जायजा लिया।

RNVLive

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान

निरीक्षण के साथ ही विधायक जैन ने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर बैठे स्थानीय दुकानदारों से आत्मनिर्भर एवं स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार तथा उनके उन्नयन की अपील की। उन्होंने खुद भी इन दुकानदारों से सामग्री खरीदकर लोगों को स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।
विधायक जैन के साथ उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी दुकानदारों से खरीदारी कर अभियान को समर्थन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों की खरीद से न केवल छोटे दुकानदारों को लाभ होगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

विजयादशमी के मद्देनजर विधायक जैन ने नगर निगम एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान बाजार में स्वच्छता, साफ-सफाई और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और खरीदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।