त्योहार से पहले कलेक्टर सख्त : रहवासी इलाकों में पटाखा बिक्री पर होगी जब्ती कार्रवाई
सागर। दशहरा रावण दहन की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें एवं रहवासी क्षेत्र के पटाखा दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की रावण दहन, दशहरा, चल समारोह कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चल समारोह में पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाएं जिससे कि सभी कार्यक्रम शांति सद्भाव एवं हर्षोल्लाह के साथ संपन्न हो। उन्होंने कहा कि रहवासी क्षेत्र में पटाखा बिक्री करने वाले एवं स्टोर करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें और जब्ती की कार्रवाई भी करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में रहवासी क्षेत्र में पटाखा का स्टोर एवं विक्रय नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि दशहरा, चल समारोह के पूर्व सभी दुर्गा प्रतिमा पंडाल समितियां से समिति सदस्यों की सूची अपने पास रखें एवं उनके फोन नंबर भी अपने पास रखें। उन्होंने निर्देश दिए की चल समारोह के प्रमुख स्थान कटरा चौकी सहित अन्य स्थानों पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे इसी प्रकार रावण दहन स्थल पर भी फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस तैनात रहे। उन्होंने कहा कि रावण दहन स्थल पर आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग भी की जावे।

