नवरात्रि पर बड़ा सनसनीखेज मामला: 8 साल की मासूम के साथ ताऊ ने किया दुष्कर्म

0
2

नवरात्रि पर बड़ा सनसनीखेज मामला: 8 साल की मासूम के साथ ताऊ ने किया दुष्कर्म

ग्वालियर। नवरात्रि के पावन दिनों में जहां पूरा देश माँ दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है, वहीं ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके ही 45 वर्षीय ताऊ ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया।

दुर्गा पंडाल से बच्चे को बुलाकर ले गया ताऊ

मामला झाँसी रोड थाना क्षेत्र का है। रात के समय मोहल्ले के बच्चे घर से कुछ दूरी पर स्थित दुर्गा पंडाल में खेल रहे थे। इसी दौरान बच्ची का ताऊ वहाँ पहुंचा और उसे अपने घर चलने का झांसा देकर ले गया। घर ले जाकर आरोपी ने बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की।पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची जब रोने लगी तो आरोपी ने उसका मुँह दबाया और धमकाया कि किसी को बताने पर जान से मार देगा। डरी-सहमी बच्ची किसी तरह घर लौटी, लेकिन उसका चेहरा उतरा हुआ और व्यवहार अजीब था।

कपड़ों पर खून देखकर माँ को हुआ शक

बच्ची की माँ को सबसे पहले इसकी भनक तब लगी जब उसने बेटी के कपड़ों पर खून के धब्बे देखे। घबराकर जब माँ ने पूछा तो सहमी हुई बच्ची ने घटना की सारी सच्चाई बयान कर दी। इसके बाद परिवार तुरंत झाँसी रोड थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई।एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तारमामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची का मेडिकल कराया और परिवार के बयान के आधार पर आरोपी ताऊ के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया। कुछ ही घंटों बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस का आधिकारिक बयान

सीएसपी यूनिवर्सिटी सर्किल हिना ख़ान ने बताया, “बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी उसका ताऊ ही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।”

पूजा के माहौल में गुस्सा और आक्रोश

इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर हुई इस वारदात से लोग बेहद आक्रोशित हैं। स्थानीय महिला संगठनों और बच्चों के प्रति काम करने वाली संस्थाओं ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।यह मामला एक बार फिर से याद दिलाता है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए घर और परिवार में भी सजग रहना जरूरी है। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि त्योहार और भीड़भाड़ वाले मौकों पर बच्चों की सुरक्षा में बिल्कुल लापरवाही न बरतें।