होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

परिवहन विभाग द्वारा यात्री बस एवं मोटरसाईकिल वाहनों पर कार्यवाही 14 से 14500 रुपये जुर्माना बसूली हुई

यात्री बस एवं मोटरसाईकिल वाहनों पर कार्यवाही 14 से 14500 रुपये जुर्माना बसूली हुई सागर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर ने बताया कि ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

यात्री बस एवं मोटरसाईकिल वाहनों पर कार्यवाही
14 से 14500 रुपये जुर्माना बसूली हुई

सागर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर ने बताया कि परिवहन आयुक्त महोदय, मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा दिनांक 18.09.2025 को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं मोटरयान अधिनियमों/नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दिनांक 22.09.2025 से 02 सप्ताह की अवधि तक वाहनों की चैकिंग हेतु एक विशेष प्रवर्तन अभियान (Special Enforcement Drive) चलायेगा। जिसमें मुख्यतः वैध बीमा, बिना फिटनेस, बिना पीयूसी एवं बिना परमिट के चल रहे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ वाहनों में नियमानुसार VLTD, SLD एवं अग्निशमन सिस्टम (FDSS, FDAS, FAPS) न लगे होने तथा वाहन में First Aid Kit उपलब्ध न होने एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे होने पर संबंधित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

RNVLive

इसके साथ ही यात्री बसों द्वारा आॅल इण्डिया टूरिस्ट परमिट लेकर स्टेज कैरिज के रूप में संचालन करने की प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में भी जांच की जायेगी तथा ऐसा होता पाये जाने पर संबंधित यात्री बसों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। इस अभियान के दौरान मध्यप्रदेश मोटरयान कर जमा न करने वाले वाहनों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

उक्त प्राप्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 29.09.2025 को दमोह मार्ग पर 35 यात्री वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 05 यात्री वाहनों में फस्टएड बाॅक्स, रिफ्लेक्ट टेप, व्हीएलटीडी, अग्निशमन यंत्र, एचएसआरपी नम्बर प्लेट, चालक निर्धारित गणवेश में नहीं आदि कमियां पाई गई।
इसी क्रम में 02 अन्य वाहनों के मौके पर दस्तावेज नहीं पाये गये तथा 07 मोटरसाईकिल वाहनचालक जो बिना हेलमेट, बिना एचएसआरपी नम्बर प्लेट के चलाते हुए पाये जाने पर उक्त सभी वाहनों से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए 14500/- का जुर्माना वसूल किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों यथा बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैबी ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे तथा बकायादारों से अपील की जाती है कि वह परिवहन विभाग की बकाया राजस्व राशि को तत्काल जमा करावे अन्यथा उनके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम 1988 एवं मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 के प्रावधानानुसार कार्यवाही की जावेगी।